Delhi Metro Safety: मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से महिला की मौत, मेट्रो से सफर के दौरान ध्यान रखें ये बातें
Delhi Metro Safety: दिल्ली मेट्रो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक महिला की दिल्ली मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से मौत हो गई.
Delhi Metro Safety: मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से महिला की मौत, मेट्रो से सफर के दौरान ध्यान रखें ये बातें
Delhi Metro Safety: मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से महिला की मौत, मेट्रो से सफर के दौरान ध्यान रखें ये बातें
Delhi Metro Safety Measures: दिल्ली मेट्रो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक महिला की दिल्ली मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से मौत हो गई. मामला यह था कि साड़ी फंसने के बाद महिला कई किलोमीटर तक घसीटती गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. दिल्ली मेट्रो में कई बार कपड़े फंसने की घटना हुई है, लेकिन पहली बार मौत का मामला सामने आया है. यह हादसा इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में हुई.
मेट्रो के सभी गेट में लगा होता है सेंसर
जिस समय यह घटना हुई , उस समय दिल्ली मेट्रो की गेट में लगा सेंसर भी काम नहीं कर रहा था. अगर सेंसर सही तरीके से काम करता तो महिला की मौत नहीं होती. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के सभी गेट में सेंसर लगे होते हैं. इस सेंसर में कोई भी 15mm से मोटी परत वाली कोई चीज फंसने पर मेट्रो का गेट बंद नहीं होता. इसके बाद तीन बार गेट ऑटोमेटिक बंद होने की कोशिश करते है, अगर फिर भी कुछ फंस रहा हो तो गेट बंद नहीं होता और उसे मैनुअल बंद करना होता है.
मेट्रो में सफर के दौरान ध्यान रखें ये बातें
- मेट्रो में चढ़ते समय ऐसे कपड़े पहने जिसे पहन कर आप आसानी से सफर कर सकें.
- धोती-साड़ी-दुपट्टा जैसे कपड़े पहने पर हमेशा सही से बांध कर रखें, ताकि मेट्रो में चढ़ते उतरते वक्त किसी भी तरह से न फंसे.
- कभी भी किसी को धक्का देकर न चढ़ें, हमेशा अपनी बारी का इंतजार करें.
- अगर आप भीड़ के कारण न चढ़ पाएं तो दूसरी मेट्रो का इंतजार करें.
- मेट्रो से उतरते वक्त किसी को धक्का न दें.
- अगर आपका कोई सामान या कपड़ा फंस जाएं तो तुरंत इमरजेंसी बटन दबाकर ड्राइवर को बताएं.
- अगर किसी बच्चे या बुढ़े को लेकर जा रहे हैं तो उनके हाथ पकड़ कर रखें.
- अगर आपके साथ कोई बच्चा मेट्रो में नहीं चढ़ पाया तो पैनिक न हो ड्राइवर को बताएं, वे पिछले स्टेशन के स्टाफ को सुचित कर देगा.
- कभी भी दौड़ते हुए मेट्रो में न चढ़े, समय से पहले स्टेशन पहुंच कर इंतजार करें.
01:24 PM IST