दिल्ली में महंगी हो सकती है ऑटो-टैक्सी की सवारी, समिति के रिपोर्ट पर इस हफ्ते आ सकता है फैसला
Delhi Auto Fare: सीएनजी की बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में ऑटो किराया बढ़ने वाला है. इसे लेकर एक समिति अपनी रिपोर्ट इस हफ्ते दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Auto Fare: दिल्ली में ऑटो किराया जल्द बढ़ने की संभावना है. ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के किराए में संसोधन करने वाली दिल्ली सरकार की एक समिति राष्ट्रीय राजधानी में CNG की कीमतों में वृद्धि के संबंध में किराए में आनुपातिक वद्धि की सिफारिश कर सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
इसे लेकर ऑटो और टैक्सी के यूनियनों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैब एग्रीगेटर्स के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगा.
सरकार ने बनाई थी समिति
देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के किराया में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया था. यह समिति इस सप्ताह के अंत कर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे सकती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ड्राइवरों की मांगों और अपेक्षाओं को समझने के लिए सरकारी पैनल के कुछ सदस्य पिछले दो सप्ताह से टैक्सी और ऑटो से यात्रा कर रहे हैं.
ऑटो रिक्शा से घूम रहे अधिकारी
समिति ने कहा कि पिछले 15 दिनों से अधिकारी दिल्ली में ऑटो, रिक्शा और टैक्सियों में घूम रहे हैं ताकि ड्राइवरों की मांगों और किराया संशोधन से जुड़ी उनकी अपेक्षाओं को जान सकें.
एक सूत्र ने कहा, "किराया संशोधन पर टैक्सीचालकों का फीडबैक हासिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है क्योंकि वे प्रमुख स्टैकहोल्डर हैं."
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा इस सप्ताह समाप्त हो रही है. यह रिपोर्ट दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंपी जाएगी और फिर कैबिनेट की मंजूरी के लिए जाएगी.
अगले दो दिनों में पेश हो सकती है रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि समिति अगले दो दिनों में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे सकती है. समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं. समिति सीएनजी की कीमतों को देखते हुए किराए में आनुपातिक वृद्धि की सिफारिश कर सकती है. इसके साथ ही समिति ने इस रिपोर्ट में ऑटो-रिक्शा यूनियनों की चिंताओं को भी ध्यान में रखा है.
01:38 PM IST