OLA, Rapido, Uber को मिलेगी कड़ी टक्कर; इस कंपनी ने शुरू की ऑटो सर्विस, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Namma Yatri Introduce Auto Service: Namma Yatri अब दिल्ली में आ चुकी है और कंपनी ने आज से आधिकारिक तौर पर अपनी ऑटो सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये कम्यूनिटी पर आधारित राइड बुकिंग ऐप है और ONDC नेटवर्क का हिस्सा है.
Namma Yatri Introduce Auto Service: दिल्ली में पहले से मौजूद ऑटो सर्विस एग्रीगेटर OLA, Uber या Rapido को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. बंगलुरू बेस्ट एक और कंपनी ने दिल्ली में ऑटो सर्विस की शुरुआत कर दी है. Namma Yatri अब दिल्ली में आ चुकी है और कंपनी ने आज से आधिकारिक तौर पर अपनी ऑटो सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये कम्यूनिटी पर आधारित राइड बुकिंग ऐप है और ONDC नेटवर्क का हिस्सा है. इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि ये जीरो कमीशन ऐप के साथ काम करती है. यानी ड्राइवर को प्लेटफॉर्म फीस के अलावा दूसरी कोई फीस ऐप को नहीं देनी होती. राइडर्स की ओर से बुक किया गया ऑटो का सीधा पैसा ड्राइवर की जेब में जाता है.
ONDC के साथ मिलकर शुरू की सर्विस
इस लॉन्च इवेंट के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे. उन्होंने नम्मा यात्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि ड्राइवर को सशक्त करने और शहर में ट्रांसपोर्टेशन इकोसिस्टम को दूरुस्त करने के लिए वो नम्मा यात्री को बहुत बधाई देते हैं.
बता दें कि नम्मा यात्री पहले से देश के 7 शहरों में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रही है. इसमें हैदराबाद, बंगलुरू, कोच्चि, मैसूर समेत दूसरे शहर शामिल हैं. अब कंपनी ने दिल्ली में इस सर्विस को शुरू कर दिया है. देश की लीडिंग पेमेंट कंपनी Justpay इस कंपनी की फाइनेंशियल सपोर्ट प्रोवाइड कर रही है.
ड्राइवर्स को मिलेगी जीरो कमीशन की सुविधा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस ऐप के जरिए ड्राइवर्स को जीरो कमीशन की सुविधा मिलेगी. यानी कि ड्राइवर को ऐप को राइड पर ज्यादा कमीशन नहीं देना होगा. हालांकि 1 से ज्यादा राइड होने पर ड्राइवर को 25 रुपए प्रति दिन के हिसाब से प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी. इसके अलावा राइडर्स जितनी अमाउंट के साथ बुकिंग करेगा, उतना ही पैसा ड्राइवर को मिल जाएगा.
दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा ड्राइवर इस ऐप से जुड़ चुके हैं. अगले तीन महीने में 50 हजार से ज्यादा ड्राइवर्स को जोड़ने का प्लान है. इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में मेट्रो और बस सेवा के लिए टिकट की सुविधा देगी. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी फोकस बढ़ाने वाला है.
05:32 PM IST