बड़ी खबर! दिल्ली में सफर करना होगा महंगा, सरकार के इस फैसले से पड़ेगा जेब पर सीधा असर-जानिए पूरा अपडेट
ऑटो रिक्शा के लिए वेटिंग चार्ज और नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एक्सट्रा सामान के लिए किराया 7.50 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है. टैक्सी में AC और नॉन-AC ऑटो के लिए पहले किलोमीटर का मौजूदा किराया 25 रुपए था, जो अब बढ़कर 40 रुपए हो गया है.
दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्लीवासियों को बड़ा झटका दिया है. क्योंकि राज्य सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब ऑटो और टैक्सी का सफर महंगा हो गया है. नए किराये के अनुसार ऑटो रिक्शा में शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए मीटर डाउन (न्यूनतम किराया) करने का चार्ज 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है. वहीं इसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपए से बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया गया है. बढ़ा हुआ किराया नौ जनवरी से ही प्रभावी हो गई हैं.
AC और नॉन-AC ऑटो का सफर होगा महंगा
ऑटो रिक्शा के लिए वेटिंग चार्ज और नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एक्सट्रा सामान के लिए किराया 7.50 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है. टैक्सी में AC और नॉन-AC ऑटो के लिए पहले किलोमीटर का मौजूदा किराया 25 रुपए था, जो अब बढ़कर 40 रुपए हो गया है. मीटर डाउन करने के बाद प्रति किलोमीटर के लिए किराया नॉन-AC गाड़ियों में 14 रुपए से बढ़कर 17 रुपए और AC गाड़ियों में 16 रुपए से बढ़कर 20 रुपए कर दिया गया है.
ऑटो रिक्शा के किराए में साल 2020 में हुआ था बदलाव
नाइट चार्ज जो कि 25 रुपए है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेटिंग चार्ज 30 रुपए ही है और 15 मिनट के बाद एक रुपए प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा. अतिरिक्त सामान चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए कर दिया गया है. जहां ऑटो रिक्शा के किराए में पिछली बार संशोधन 2020 में किया गया था, वहीं टैक्सी, जिसमें काले-पीले रंग वाली, इकोनॉमी (किफायती) और प्रीमियम (महंगी) टैक्सी, के किराये में संशोधन नौ साल पहले 2013 में किया गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
CNG कीमतों में इजाफे का असर
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी को अधिसूचित करने के लिए उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास 17 दिसंबर, 2022 को फाइल भेजी थी. राष्ट्रीय राजधानी में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गठित एक समिति की किराया बढ़ाने की सिफारिशों को दिल्ली सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में मंजूरी दे दी थी. किराया बढ़ोतरी के मुद्दे पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से ऑटो रिक्शा और टैक्सी संघों के कई प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी.
07:56 PM IST