मुंबई में महंगा हुआ ऑटो और टैक्सी में सफर करना, न्यूनतम किराए में की इतनी बढ़ोतरी
Auto/Taxi Base Fare: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए ऑटो और टैक्सी के बेस किराए में इजाफा कर दिया गया है. ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी.
Auto/Taxi Base Fare: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए अब ऑटो और टैक्सी में बैठकर सफर करना महंगा पड़ सकता है. ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़े हुए दाम 1 अक्टूबर यानी कि कुछ ही दिनों बाद लागू हो जाएंगे. नई दरें लागू होने के बाद मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में घूमने वाली काली-पीली टैक्सी के मिनिमम चार्ज 28 रुपए और ऑटो रिक्शा के मिनिमम चार्ज 23 रुपए हो जाएंगे. बता दें कि सरकार की ओर से ऑटो और टैक्सी के बेस किराए में क्रमश: 2 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने बढ़े हुए दाम 1 अक्टूबर से लागू होने का फैसला किया है.
1.5 किमी के लिए इतने देंगे पैसे
काली-पीली टैक्सी में 1.5 किलोमीटर ट्रिप के लिए मिनिमम किराया 25 रुपए से बढ़कर 28 रुपए हो गया है. वहीं ऑटो रिक्शा में बेस किराया 21 रुपए से बढ़कर 23 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस मिनिमम बेस किराए के अलावा अब मुंबईकरों को टैक्सी में प्रति किमी के लिए 16.93 रुपए के बजाय 18.66 रुपए भरने होंगे.
वहीं ऑटो रिक्शा के लिए प्रति किलोमीटर की दर 14.20 रुपए से बढ़ाकर 15.33 रुपए कर दिया है. बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में सोमवार को ये फैसला लिया गया. ये नए दाम पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने वाले टैक्सी और ऑटो पर लागू होंगे.
सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद बढ़ाई दरें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑटो और टैक्सी के दामों में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि 1 मार्च 2021 को सीएनजी के दाम 49.40 रुपए से बढ़कर 80 रुपए प्रति किलोमीटर हो गए थे. इसके अलावा महंगाई समेत दूसरे फैक्टर्स की वजह से भी ऑटो और टैक्सी के दामों में बढ़ोतरी की गई है.
'कूल' टैक्सी की कीमत भी बढ़ी
ऑटो और टैक्सी के अलावा ब्लू-सिल्वर कूल टैक्सी के भी बेस प्राइस में इजाफा किया गया है. ये कीमत 33 रुपए प्रति किमी से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति किमी कर दी गई है. इसके अलावा इन कैब का प्रति किमी फेयर 26.71 रुपए कर दिया गया है.
08:25 AM IST