दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, आगे बढ़ गया Odd-Even का सिस्टम- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार
Delhi Odd-Even System: दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब 13 नवंबर से दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू नहीं किया जाएगा. जानिए वजह.
Delhi Odd-Even System: दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन (Pollution) के चलते दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि दिल्ली में ऑड-इवन (Odd-Even) का सिस्टम शुरू होगा. इसकी तारीख 13 नवंबर तय की गई थी. इस सिस्टम को दिल्ली सरकार दिवाली के ठीक एक दिन बाद लागू करने वाली थी. लेकिन अब फैसला बदल दिया गया है. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब 13 नवंबर से दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू नहीं किया जाएगा. जानिए वजह.
Odd-Even के लिए सिस्टम को कर दिया स्थगित
दरअसल दिल्ली में कल रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से हवा साफ होने के बाद ऑड-ईवन नियम लागू करने के फैसले को दिल्ली सरकार ने फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर आगे स्थिति गंभीर होती है तो इस पर फिर से विचार किया जाएगा.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन को सही बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था. सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. सरकार ने बताया कि इससे सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है.
04:52 PM IST