राहत की खबर! दिल्ली में आज से चल सकेंगी BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां, इस वजह से सरकार ने लगा दिया था बैन
Delhi news: प्रदूषण लेवल में जोरदार बढ़ोतरी को देखते हुए सीएक्यूएम के निर्देश पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी.
Delhi news: दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों के लिए राहत की खबर है. आप आज से यानी 14 नवंबर से दिल्ली में अपनी बीएस-4 डीजल (BS-IV Diesel) गाड़ी और बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) गाड़ियां चला सकते हैं. प्रदूषण लेवल में जोरदार बढ़ोतरी को देखते हुए सीएक्यूएम के निर्देश पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. हालांकि, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक अधिकारी ने बताया है कि इस मुद्दे पर सोमवार को मीटिंग भी होगी. इन गाड़ियों पर बैन 13 नवंबर तक लागू थे और इसे आगे नहीं बढ़ाया गया. चूंकि पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्थिर बना हुआ है, इसलिए अधिकारी आज आगे की स्ट्रैटेजी पर चर्चा करेंगे.
दिल्ली में एयर क्वालिटी
खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने फैसला किया कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के फेज-3 के तहत अगले कुछ दिनों तक रोक लगाई जानी चाहिए. फेज- 3 बैन के तहत, दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चौपहिया वाहनों (BS-IV Diesel car in Delhi) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी रही थी. दिल्ली (Delhi)की वायु गुणवत्ता (Pollution in Delhi) सोमवार सुबह 309 पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है.
BS-4 diesel and BS-3 petrol vehicles will be able to run in Delhi from tomorrow.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
In view of the increase in pollution level, on the direction of CAQM, the Transport Department of Delhi Government had banned the operation of BS-4 diesel and BS-3 petrol vehicles in Delhi.
क्या है मापने का पैमाना
दिल्ली (Delhi) का 24 घंटे का एयरक्वालिटी इंडेक्स बीते शुक्रवार को 346 था, जिसमें शनिवार को काफी सुधार हुआ और यह 303 दर्ज किया गया. पैमाने को देखें तो जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मीडियम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' कैटेगरी में गिना जाता है. 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' कैटेगरी में माना जाता है.
Delhi: Quality of air still at 'very poor' category, AQI at 3O9
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/2Of2Pg6SXX#AirQuality #AQI #Delhi #airqualityindex pic.twitter.com/M0htEvnWav
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आपको बता दें, एक दिन पहले शनिवार को, पंजाब में बठिंडा में पराली जलाने की 2,467 घटनाएं देखी गईं, जिसमें अधिकतम 358 खेत में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे 15 सितंबर से 12 नवंबर के बीच खेत में आग लगने के कुल मामले बढ़कर 43,144 हो गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 AM IST