चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने खेला धर्म का कार्ड, कहा- नोट पर गांधी के साथ हो लक्ष्मी-गणेश की फोटो
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की है कि भारत के करेंसी नोट पर महात्मा गांधी के साथ हो लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के ठीक पहले हिंदुत्व का कार्ड खेल दिया है. दिवाली के दूसरे दिन सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने पीएम मोदी से देश के करेंसी नोट पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे देश की गिरती इकोनॉमी को संभलने में मदद मिलेगी. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा. इसके लिए वह केंद्र सरकार को एक लेटर लिखने जा रहे हैं.
I appeal to the central govt & the PM to put the photo of Shri Ganesh Ji & Shri Laxmi Ji, along with Gandhi Ji's photo on our fresh currency notes, says Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/t0AWliDn75
— ANI (@ANI) October 26, 2022
नहीं बंद होगा कोई नोट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अपनी इस मांग के लिए वह सरकार को एक-दो दिन में लेटर लिखेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी नए नोट को बंद नहीं करना चाहिए. बल्कि नए नोटों के साथ इसे लागू करना चाहिए और समय के साथ सभी नोटों पर इसे लागू कर देना चाहिए.
इंडोनेशिया का दिया उदाहरण
सीएम केजरीवाल ने कॉन्फ्रेंस में इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी देश में ऐसा नहीं हुआ है. इंडोनेशिया के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर लगी है. ऐसे में अगर वहां ऐसा हो सकता है, तो भारत में क्यों नहीं. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.
11:34 AM IST