Breaking: एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake tremors in Delhi: एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप धरती की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
Breaking: दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र (Reuters)
Breaking: दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र (Reuters)
Earthquake tremors in Delhi: गुरुवार रात करीब 8 बजे देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताते चलें कि एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप धरती की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था. फिलहाल, गुरुवार रात आए इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है.
1 जनवरी को हरियाणा के झज्जर में आया था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
NCS देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि हरियाणा के झज्जर में उत्तर उत्तर पश्चिम में 1 जनवरी, 2023 को भारतीय समयानुसार तड़के 1.19 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.8 थी.
Tremors felt in Delhi, adjacent areas; second time in a week
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/MaZFFIidfI#Delhi #Earthquake #DelhiEarthquake pic.twitter.com/AWIYz6HMq6
12 नवंबर को भी दिल्ली में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इससे पहले 12 नवंबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी जो नेपाल में शाम करीब 7:57 बजे आई थी. एनसीएस ने कहा, "भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी."
ये खबर अभी अपडेट हो रहा है...
08:52 PM IST