Breaking: एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake tremors in Delhi: एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप धरती की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
Breaking: दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र (Reuters)
Breaking: दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र (Reuters)
Earthquake tremors in Delhi: गुरुवार रात करीब 8 बजे देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताते चलें कि एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप धरती की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था. फिलहाल, गुरुवार रात आए इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है.
1 जनवरी को हरियाणा के झज्जर में आया था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
NCS देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि हरियाणा के झज्जर में उत्तर उत्तर पश्चिम में 1 जनवरी, 2023 को भारतीय समयानुसार तड़के 1.19 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.8 थी.
Tremors felt in Delhi, adjacent areas; second time in a week
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/MaZFFIidfI#Delhi #Earthquake #DelhiEarthquake pic.twitter.com/AWIYz6HMq6
12 नवंबर को भी दिल्ली में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले 12 नवंबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी जो नेपाल में शाम करीब 7:57 बजे आई थी. एनसीएस ने कहा, "भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी."
ये खबर अभी अपडेट हो रहा है...
08:52 PM IST