Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 400 के पार
दिल्ली के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर सोमवार के ‘गंभीर’ श्रेणी में प्रवेश कर गया. शहर के रोहिणी में AQI 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है.
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर सोमवार के ‘गंभीर’ श्रेणी में प्रवेश कर गया. जबकि पूरे शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. मौसम निगरानी एजेंसियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर का 24 घंटे का औसत AQI शाम चार बजे 347 दर्ज किया गया, जो रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 से खराब स्थिति में रहा.
यहां AQI पहुंचा 400 के पार
AQI बृहस्पतिवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था. शहर के रोहिणी में AQI 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है. वहीं, पड़ोसी शहर गाजियाबाद में AQI 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 था. AQI शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
इन वजहों से बढ़ा प्रदूषण
हवा की गति धीमी होने और तापमान में गिरावट के कारण शनिवार को शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, हवा की गुणवत्ता कुछ और दिनों तक ‘बहुत खराब’ रहने की संभावना है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केन्द्र से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में खराब गुणवत्ता वाले डीजल से संचालित हो रही बसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढें: सेना के जवानों के लिए खुशखबरी! CM Dhami ने की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी
दिल्ली-NCR में डीजल बसों की नो एंट्री
केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, एक नवंबर से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस6-श्रेणी अनुरूप डीजल बसों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. आश्चर्यजनक बात यह है कि विंटर एक्शन प्लान के लागू करने के बावजूद प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:01 PM IST