Delhi air Pollution: दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, प्राइवेट ऑफिस को भी जारी किया जाएगा सुझाव
Delhi air Pollution: निजी कार्यालयों (प्राइवेट ऑफिस) को भी इस work from home नियम को फॉलो करने के संबंध मं परामर्श जारी किया जा रहा है. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 426 था.
Delhi air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्थिति में पहुंचने के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को सोमवार से ‘घर से काम’ (वर्क फ्रॉम होम) करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि निजी कार्यालयों (प्राइवेट ऑफिस) को भी इस work from home नियम को फॉलो करने के संबंध मं परामर्श जारी किया जा रहा है. भाषा की खबर के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय (Gopal Rai) ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार ने गैर-बीएस फोर डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के अलावा चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति द्वारा सिफारिश किए गए प्रतिबंधों को लागू करने का फैसला लिया है.
पर्यावरण बस सेवा भी शुरू करेगी सरकार
खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए सरकार ‘पर्यावरण बस सेवा’ भी शुरू करेगी, जिसमें 500 निजी सीएनजी बसें शामिल की जाएंगी. राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण-रोधी उपायों (Air pollution in Delhi) के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि राजस्व आयुक्तों को बाजारों और ऑफिस के लिए अलग-अलग कार्य समय के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि शहर में सम-विषम आधार पर वाहन चलाने की योजना लागू करने पर विचार किया जा रहा है और दिल्ली सरकार (Delhi government) आवश्यकता पड़ने पर इसे लागू करेगी.
Delhi air Pollution खतरनाक लेवल पर
दिल्ली में प्रदूषण ‘गंभीर’ स्तर (Air pollution in Delhi) पर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 426 था. एक्यूआई अगर 400 से ज्यादा हो, तो उसे ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों की सेहत पर उल्टा असर डाल सकता है और पहले से बीमार व्यक्तियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST