DDA HOUSING SCHEME: फ्लैट खरीदने से पहले देखें घर का सैंपल, डीडीए दे रहा है ऑनलाइन सुविधाएं
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों के लिए करीब 18 हजार फ्लैटों के लिए एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम में अब आप, फ्लैट लेने से पहले सैंपल फ्लैट देख सकते हैं.
DDA FLATS
DDA FLATS
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) नए साल पर एक खास योजना लेकर आया है. डीडीए ने अलग-अलग जगहों पर करीब 18 हजार फ्लैटों के लिए ये खास स्कीम लॉन्च की है. लेकिन अब आप इस योजना के तहत फ्लैट लेने से पहले सैंपल फ्लैट भी देख पाएंगे. डीडीए ने कुछ ऐसे संभावित घरों के लिए ये खास सुविधा दी है, जहां आप अलग-अलग जगहों पर जाकर बने हुए फ्लैट के सैंपल देख पाएंगे.
ऑनलाइन देख सकते हैं सैंपल
समय की कमी के चलते या फिर किसी और कारण से अगर कोई व्यक्ति साइट पर नहीं जा सकते हैं, तो DDA ने ऑनलाइन अलग-अलग कैटगरी के फ्लैट और उनकी फोटो के साथ सारी जरूरी जानकारी दी हुई है. आप घर बैठे ही ना सिर्फ फ्लैट देख पाएंगे बल्कि, यहां कस्टमर के सभी सवालों का जवाब देने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. यहां आपको आवेदन करने के लिए सभी जरूरी नियम और शर्तों की जानकारी भी मिल जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
आखिरी तारीख 7 फरवरी
इस स्कीम के तहत घर लेने पर ग्राहकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत मिलने वाले सब्सिडी भी दी जाएगी. 23 दिसंबर से बोली लगाने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है, 7 फरवरी इसकी आखिरी तारीख है.
ऐसे करें अप्लाई
डीडीए फ्लैट में आवेदन के लिए आपको https://eservices.dda.org.in/schemedashboard/q2 वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप बताई गई सारी प्रक्रिया के बाद, इसे सबमिट कर NEFT/RTGS के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. डीडीए की इस स्कीम तहत अलग अलग कैटेगरी में अलग अलग कीमत पर घर मिल रहे हैं. HIG कैटेगरी में 3BHK के 202 फ्लैट हैं. इनमें 182 फ्लैट जसोला में हैं। इस फ्लैटों की कीमत 1.9 करोड़ से 2.1 करोड़ रुपए रहेगी.
क्या है स्कीम
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली में अलग अलग स्थानों के लिए करीब 18 हजार फ्लैटों के लिए एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है. DDA की इस स्पेशल स्कीम के तहत चार कैटेगरी में घर मिल रहे हैं. जानिए आप कैसे इन फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये चार कैटेगरी HIG, MIG, LIG और जनता फ्लैट्स की हैं. DDA ने अपनी इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम का नाम विशेष आवास योजना 2021 (Special Housing Scheme 2021) रखा है. DDA ने कहा है कि जो फ्लैट पिछली आवासीय योजनाओं में नहीं बिक पाए थे, उन्हें अब मौजूदा स्कीम के तहत कम रेट में जोड़ा गया है
09:24 AM IST