सिर्फ 11 लाख में पूरा होगा दिल्ली में अपने घर का सपना! रक्षाबंधन पर DDA ने लॉन्च किए 3 नए हाउसिंग स्कीम
DDA New Housing Scheme: दिल्ली में अब बस 11 लाख रुपये में अपने घर का सपना पूरा हो जाएगा. रक्षाबंधन के मौके पर DDA ने 3 नए हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है.
DDA New Housing Scheme: हर मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे बड़ा सपना 'अपना घर' होता है. ऐसे में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने रक्षाबंधन के मौके पर आपके इस सपने को सिर्फ 11 लाख रुपये में पूरा करने का मौका दिया है. DDA ने 19 अगस्त को 3 नए हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है. इन तीन स्कीमों में DDA करीब 40 हजार फ्लैटों को बेचने वाली है.
आज से कर सकेंगे बुकिंग
DDA ने बताया कि लोगों के लिए ये तीनों हाउसिंग स्कीम 19 अगस्त, 2024 से शुरू हो रही है. DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन स्कीमों के ब्रोशर आज से अपलोड हो जाएंगे. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन अमाउंट को जमा करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
दिल्ली में अपना आशियाना, अब नहीं रहा सपना !#DDA 19.08.2024 को दिल्ली में तीन आवासीय योजनाएँ शुरू करने जा रहा है जिसमें समाज के हर वर्ग की ज़रूरतों को ध्यान में रखा गया है। अब, आपके सपनों का घर आपकी पहुँच में है! आवेदन करने के लिए https://t.co/spsJwS8lMz पर जाएँ #DDAHousing pic.twitter.com/uMYjRJsG1J
— Delhi Development Authority (@official_dda) August 12, 2024
DDA ने लॉन्च की ये 3 हाउसिंग स्कीम
1. डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DDA इस हाउसिंग स्कीम को पहले आओ-पहले पाओ आधार पर लॉन्च किया गया है, जिसमें कम आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते मकान बनाए जाएंगे. इसमें रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायकपुरम और नरेला में LIG और EWS फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये होने वाले हैं.
2. डीडीए मध्यम वर्गीय आवासीय योजना 2024
DDA ने इस स्कीम को भी पहले आओ-पहले पाओ आधार पर लॉन्च किया गया है. जिसमें जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS फ्लैट्स बनेंगे, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी.
3. डीडीए द्वारका आवासीय योजना 2024
DDA ने बताया कि इस स्कीम को ई-नीलामी के आधार पर लॉन्च किया गया है. जिसमें द्वारका के सेक्टर14, 16बी औक 19बी में एमआईजी, एचआईजी और हाई कैटेगरी फ्लैट्स को पेश किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये है.
03:02 PM IST