Delhi के होम बायर्स के लिए खुशखबरी, DDA ने Housung Schemes के नियमों को बदला, ऐसे बढ़ा सकते हैं अपने फ्लैट का साइज
DDA Housing Flats Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली में हाउसिंग के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक, अब होम बॉयर्स दो फ्लैटों को जोड़कर अपने फ्लैट का साइज बढ़ा सकते हैं.
DDA Housing Flats Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने लोगों को अपना घर सुनिश्चित करने के लिए एक नई फ्लैट स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम में लोगों को 5500 फ्लैट आवंटित किया जाएगा. इस नई स्कीम के साथ ही DDA ने लोगों को एक नई सुविधा दे दी है, जिसके तहत लोग अगल-बगल के दो फ्लैट्स को जोड़कर अपने फ्लैट के साइज को बढ़ा सकते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि DDA ने चल रही है फ्लैट स्कीम के तहत पेश किए गए फ्लैटों को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. इससे फ्लैट के मालिक अपने फ्लैट का साइज बढ़ा सकेंगे. अधिकारी ने बताया कि दो फ्लैटों के बीच के दीवार में गेट लगाकर मालिक अपने घर का साइज बढ़ा सकेंगे.
फ्लैट स्कीम को मिल रहा है तगड़ा रिस्पॉन्स
DDA ने 30 जून को इस नई फ्लैट स्कीम को खोला है, जिसमें लोगों को पहले आओ-पहले पाओ (FCFS) के आधार पर फ्लैट्स बांटे जाएंगे. डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इस स्कीम को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी तक करीब 4000 लोगों ने इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
क्या है नया नियम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अधिकारी ने बताया कि यदि कोई एप्लिकेंट FCFS के चौथे फेज मेंअगल-बगल के दो फ्लैट्स खरीदता है, तो जरूरी शर्तों के साथ फ्लैट के मालिक एक गेट लगाकर दोनों फ्लैट्स को जोड़ पाएंगे. ये नियम सभी प्रकार के फ्लैट्स और इलाकों पर लागू होगा. हालांकि इसके लिए लोगों को आवश्यक मंजूरी लेनी होगी.
इस हाउसिंग स्कीम में, DDA अलग-अलग कैटेगरी जैसे उच्च आय समूह (HIG), मध्यम आय समूह (MIG), और निम्न आय समूह (LIG) में फ्लैट प्रदान करेगा. इस हाउसिंग स्कीम का उद्देश्य दिल्ली में लोगों के अपने घर की आवश्यकता को पूरा करना और इसके निवासियों के जीवन स्तर में सुधार करना है.
DDA Housing Scheme 2023: कैसे अप्लाई करें
- हाउसिंग स्कीम में अप्लाई करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर जाएं.
- इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण, आय और फ्लैट के प्रकार के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आधार, पैन, आय, निवास और अन्य निर्दिष्ट कागजात जमा करने होंगे.
- फॉर्म पूरा करने और सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकता है.
- एक बार भुगतान हो जाने के बाद आवेदन संख्या नोट करना न भूलें.
DDA Housing Scheme: फ्लैट की कीमत और स्थान
DDA ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि इस हाउसिंग स्कीम के इस चरण के तहत कुल 5,500 फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे. डीडीए दिल्ली के विभिन्न स्थानों में HIG, MIG और LIG फ्लैटों की पेशकश करेगा.
HIG फ्लैट जसोला में स्थित हैं और MIG फ्लैट द्वारका में उपलब्ध हैं. LIG और EWS कैटेगरी के फ्लैट नरेला, रोहिणी, सिरसपुर और लोकनायक पुरम में स्थित हैं.
यहां विभिन्न श्रेणियों में फ्लैटों की अनुमानित संख्या दी गई है:
HIG- 40 से 50 (जसोला)
MIG- 200 (नरेला और द्वारका)
LIG- 1,760 (रोहिणी, लोकनायक पुरम, सिरसपुर)
EWS- 900 से अधिक (नरेला)
DDA Housing Scheme: फ्लैट्स की कीमत
रोहिणी में फ्लैट- 14.15 लाख रुपये से 41.11 लाख रुपये
लोकनायक पुरम - 27.5 लाख रुपये से 28.5 लाख रुपये
सिरसपुर- 17.5 लाख रुपये से 17.75 लाख रुपये
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्य आवेदकों की पहचान करने के लिए डीडीए के कम्प्यूटरीकृत ड्रा पर नज़र रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
03:40 PM IST