नए साल का तोहफा! ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इतना बढ़ाया, 1 जुलाई 2022 से होगा लागू
DA Hike News: राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया है. डीए (DA) में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
1 जुलाई 2022 से होगा लागू. (File Photo)
1 जुलाई 2022 से होगा लागू. (File Photo)
DA Hike News: ओडिशा सरकार ने नए साल पर अपने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 7वें वेतन आयोग के तहत राज्य के सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया है. अब डीए 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा. डीए (DA) में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
आपको बता दें कि इससे पहले, इस साल उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखंड जैसे राज्यों ने राज्य के सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक दे रहा कमाने का बंपर मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए सबकुछ
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
कैसे होता है DA का कैलकुलेशन?
डीए बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट होता है. अगर किसी की सैलरी 20000 रुपये है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपये बढ़ेंगे.
7th Pay Commission के मुताबिक, AICPI इंडेक्स के नंबर्स साल में दो बार काउंट करके कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. DA को केंद्र सरकार हर 6 महीने में रिवाइज करती है. पहली समीक्षा साल की शुरुआत यानि जनवरी में होती है. वहीं, दूसरी समीक्षा जुलाई में लागू होती है. हालांकि, ये बीती छमाही के नंबर के आधार पर होता है. जनवरी से जून 2022 तक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई 2022 में DA 4% बढ़ाया गया था. फिलहाल, 38% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है.
ये भी पढ़ें- मखाने की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- साहिवाल, गिर नस्ल की गायों से शुरू किया डेयरी बिजनेस, दूध बेचकर कमा लिया ₹30 लाख
05:53 PM IST