Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, रेड अलर्ट जारी
Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने शुक्रवार देर रात चेन्नई में मामल्लपुरम के निकट दस्तक दी, जिससे तटीय तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई.
Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, रेड अलर्ट जारी
Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, रेड अलर्ट जारी
Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में असर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, चक्रवात मैंडूस तट को पार कर गया है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक 30-40 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएंगी.
#WATCH | Heavy rains with strong winds in Pattinapakkam area of Chennai as landfall process of cyclone #Mandous begins. pic.twitter.com/tVFN7nbPYH
— ANI (@ANI) December 9, 2022
तूफान से कई पेड़ गिरे
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है. 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिरे. निचले क्षेत्रों में पानी के ठहराव को दूर करने के लिए मोटर पंपों का उपयोग किया जा रहा है. तूफान के चलते चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, मंडूस चक्रवात का शनिवार (10 दिसंबर) को विकराल रूप देखने को मिलेगा, हालांकि इसके बाद वो कमजोर भी पड़ जाएगा.
Tamil Nadu | Cyclonic storm 'Mandous' has affected MMDA Colony of Arumbakkam. Waterlogging seen in low-lying areas due to heavy rainfall pic.twitter.com/HU8XLNP7EA
— ANI (@ANI) December 10, 2022
भारी बारिश का अलर्ट जारी
आज यानी 10 दिसंबर को मौसम विभाग ने उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 11 दिसंबर को तेज बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर कई इलाकों में पहले से ही रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान की तबाही के बीच चेन्नई में सुरक्षा और बचाव कार्यों के लिए करीब 16 हजार पुलिसकर्मी और 15 सौ होमगार्ड को तैनात किया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. ‘मैंडूस’ अरबी भाषा का एक शब्द है और इसका अर्थ है खजाने की पेटी (बॉक्स) और यह नाम संयुक्त अरब अमीरात द्वारा चुना गया था
आज कमजोर होगा तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को लैंडफॉल के बाद यह चक्रवाती तूफान मैंडूस कमजोर हो जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को यह प्रचंड चक्रवाती तूफान से चक्रवाती तूफान के रूप में कमजोर पड़ गया था. चक्रवात के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होते ही चेन्नई में कुछ जगहों पर तेज आंधी और भारी बारिश का दौर शुरू हो गया. चेन्नई के पत्तिनापक्कम में तेज बारिश हुई और आंधी चली.
11:46 AM IST