CUET UG एग्जाम पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी सिटी स्लिप, जानिए कैसे करें डाउनलोड
CUET UG Examination slip city: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 सिटी स्लिप की डेट जारी कर दी गई है. जानिए कब से डाउनलोड कर सिटी स्लिप.
CUET UG Examination slip city: कॉमन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट यानी CUET यूजी परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद से ही स्टूडेंट्स सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की तरफ से सिटी स्लिप जारी करने की डेट सामने आ गई है. वहीं, एडमिट कार्ड की डेट भी जल्द घोषित कर दी जाएगी. आपको बता दें कि CUET की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी और ये 31 मई तक चलेगी.
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें सिटी स्लिप, CUET UG Examination city slip how to download
CUET यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी. एक बार सिटी स्लिप जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in.पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी का एग्जाम 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित होगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स के विषय की पसंद और कैंडिडेट्स की संख्या के हिसाब से परीक्षा तीन अलग-अलग शिफ्ट्स में चलेगी.
16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई, (CUET UG Examination 2023 Application form)
यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीट में बताया था कि आने वाले अकादमिक सत्र के लिए कुल 16 लाख कैंडिडेट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है. ये पिछले साल के कुल कैंडिडेट्स की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा है. इस साल परीक्षा में आने वाले सवालों की संख्या को घटा दिया गया है. सीयूईटी परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के जरिए परीक्षा का टाइम और सेंटर चेक कर सकते हैं.
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न, CUET UG Examination Examination Pattern
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
CUET UG परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो तीन सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन 1A में 13 भाषाएं होंगी. सेक्शन 1B में 20 अन्य भाषाएं होंगी. सेक्शन दो में 27 डोमेन विषय होंगे. इसके अलावा सेक्शन तीन में जनरल टेस्ट होगा. कैंडिडेट्स सभी सेक्शन में से अधिकतम 10 विषय तक चुन सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेक्शन 1A और 1B का एग्जाम पैटर्न एक जैसा होगा. वहीं, सेक्शन दो और तीन के सवालों की संख्या घटा दी गई है. सेक्शन 2 में 45 से 50 सवाल होंगे इनमें से 35 से 40 सवाल अटेंप्ट करने होंगे. सेक्शन में तीन 50 से 60 सवाल हल करने जरूरी है.
10:44 PM IST