CUET PG Results 2022: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज होगा जारी, चेक करें डिटेल
CUET PG Results 2022: देश के भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित CUET UG का रिजल्ट सोमवार यानी 26 सितंबर को जारी किया जायेगा.
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज होगा जारी, चेक करें डिटेल
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज होगा जारी, चेक करें डिटेल
CUET-PG Results 2022: विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET)- स्नातकोत्तर के परिणाम आज यानी सोमवार 26 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. इसकी जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर दी. जगदीश कुमार ने ट्वीट में बताया कि CUET PG परिणाम 26 सितंबर को शाम 4 बजे तक घोषित किए जाएंगे. जो कैंडिडेट 2022 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीयूईटी की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
23 सितंबर को जारी हुआ था फाइनल आंसर-की
इससे पहले 23 सितंबर को National Testing Agency ने सीयूईटी पीजी टेस्ट की फाइनल आंसर-की जारी की थी. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी किया गया था और 18 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था. इस टेस्ट का आयोजन 1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच किया गया था. परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे.
3 लाख से ज्यादा छात्र शामिल
यह एंट्रेंस टेस्ट देश के 500 शहरों और विदेश के 13 शहरों में आयोजित किया गया था. इस टेस्ट में 3 लाख 57 हजार उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा अपने पोर्टल पर को एक्टिव कर दिया जाएगा.
29 से 31 के बीच काउंसिंग शुरू
29 से 31 अक्टूबर के बीच काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है। पीजी कोर्स के लिए कुल 38 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. पीजी के कुल 18 कोर्स हैं की 1262 सीटें हैं. इसमें एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एचआर, फाइनेंशियल सर्विसेस, एपीआर, टूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिप, बिजनेस एनालिटिक्स, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, कम्प्यूटर मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन ट्रेड, मीडिया मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड पॉलिसी जैसे कोर्स शामिल हैं.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट cug.ac.in पर जाएं.
- CUG Admission 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- Registration link for UG Counseling 2022-23’ के लिंक पर क्लिक करें.
- CUET स्कोर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर सब्मिट कर दें.
- लॉगिन करके आवेदन करें और फीस का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म की एक कॉपी का प्रिंट आउट कर लें.
09:11 AM IST