'रिंकल्स अच्छे हैं' कैंपेन को लेकर CSIR ने दी सफाई, जानें क्या है Wrinkled Monday का ये पूरा मामला
बीते कुछ दिनों से 'रिंकल्स अच्छे हैं' कैंपेन चर्चा में है. इसमें CSIR ने कर्मचारियों को सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को Wrinkled Clothes पहनने की बात कही जा रही है. CSIR ने कैंपेन को लेकर सफाई पेश की है.
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) की एक अनोखी कैंपेन 'रिंकल्स अच्छे हैं' का जिक्र काफी सुनने को मिल रहा है. इस कैंपेन को लेकर Wrinkled Monday जैसा शब्द इस्तेमाल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस कैंपेन के तहत भारत के प्रमुख अनुसंधान संगठन CSIR ने कर्मचारियों को सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को Wrinkled Clothes (बिना इस्त्री किए हुए कपड़े) पहनने के लिए कहा है.
कहा जा रहा है कि ये पहल एनर्जी सेव करने के लिए की गई है. इसके पीछे वैज्ञानिकों का तर्क है कि हफ्ते में एक बार बिना आयरन किए हुए कपड़े पहनकर काम करने से हमारे प्लैनेट को बचाने में मदद मिलेगी. लेकिन अब इस मामले में CSIR ने सफाई पेश की है.
जानिए CSIR ने क्या कहा
CSIR ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि 'सीएसआईआर ये स्पष्ट करना चाहता है कि CSIR मुख्यालय द्वारा अपनी प्रयोगशालाओं को ऐसा कोई परिपत्र या आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, जिसमें कर्मचारियों को आयरन किए हुए कपड़े पहनने से परहेज करने के लिए कहा गया हो. 23 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस समारोह के दौरान, आईआईटी-बॉम्बे के प्रोफेसर चेतन सोलंकी ने सीएसआईआर-मुख्यालय में Climate Clock स्थापित करने के बाद अपने भाषण में इन पंक्तियों पर अपने विचार व्यक्त किए थे.'
With regard to certain news reports, CSIR wishes to clarify that No CIRCULAR or OFFICIAL ORDER has been issued by the CSIR HQ to its labs asking the staff to refrain from wearing ironed clothes.
— CSIR, India (@CSIR_IND) May 8, 2024
To put the record straight, during the Earth Day Celebrations on 23 April 2024,…
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बता दें कि एक जोड़ी कपड़ों पर इस्त्री करने से 200 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है. ऐसे में बिना आयरन किए हुए कपड़े पहनकर, कोई भी व्यक्ति 200 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को रोक सकता है. 'रिंकल्स अच्छे हैं' अभियान को 1 मई सेआगामी 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा के हिस्से के रूप में शुरू किया है.
01:45 PM IST