Covid-19 Update: फिर पैर पसार रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे के अंदर आए 1,249 नए मामले- चेक करें एक्टिव केस
Covid-19 Update: अब तक कुल देश में कोरोना से 4,41,61,922 मरीज ठीक हुए हैं और 5,30,818 मौत हुई हैं. जानिए रिकवरी और एक्टिव रेट.
Covid-19 Update: देश में कोरोना ने एक फिर रफ्तार पकड़ ली है. धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 1,249 नए केस आए हैं, जिसमें से 925 ठीक हुए है. ऐसे में एक्टिव मामलों की कुल मिलाकर संख्या 7,927 हो गई है. आइए जानते हैं एक्टिव और रिकवरी रेट.
तेजी से भाग रहा है कोरोना
देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,249 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,927 हो गई है, जिसमें से 925 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल देश में कोरोना से 4,41,61,922 मरीज ठीक हुए हैं और 5,30,818 मौत हुई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
बता दें, एक्टिव केस 0.02%, रिकवरी रेट 98.79%, डेथ रेट 1.19%, डेली संक्रमण दर 1.19%, वीकली संक्रमण दर 1.14% है. बीत 24 घंटे के अंदर 1,05,316 सैम्पल टेस्ट हुए हैं.
बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,05,316 मरीजों का टेस्ट किया जा चुका है. अब तक कुल मिलाकर 92.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
PM मोदी ने सतर्कता बरतने की दी सलाह
देश में H3N2 इंफ्लूएंजा के मामलों भी लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों के कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने पर जोर दिया.
11:07 AM IST