कोरोना को लेकर WhatsApp पर भेजा कोई भी मैसेज तो एडमिन सहित पूरे ग्रुप पर होगी कानूनी कार्रवाई? आखिर मामला क्या है
Covid 19: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है कि कोरोना संबंधी पोस्ट करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है. क्या सच में सरकार ने ऐसा कोई आदेश दिया है?
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Covid 19: चीन समेत पूरी दुनिया पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का आतंक सामने आ रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हुई दिक्कतें याद आ गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने लेवल पर मीटिंग कर विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा है. हालांकि इसके साथ ही मंडाविया ने लोगों से कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल्स (Covid Protocols) को फॉलो करते हुए अफवाहों से बचने की सलाह दी है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ी कई सारी भ्रामक जानकारियां भी फैल रही हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर ही एक पोस्ट वायरल हो रहा कि अगर कोरोना (Corona Virus in India) से जुड़ी कोई जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है, तो ग्रुप एडमिन सहित सभी सदस्यों पर IT Act के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन क्या सच में सरकार ने ऐसा कोई आदेश दिया है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
कोरोना से जुड़ा पोस्ट करने पर होगी जेल?
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में कहा गया है कि ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि अभी केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus in India) से संबंधित कोई भी पोस्ट को दंडनीय अपराध घोषित कर दिया गया है. कोरोना (Covid 19) पर सिर्फ सरकारी एजेंसी ही पोस्ट कर सकती है. गलत पोस्ट या मैसेज करने पर ग्रुप एडमिन सहित पूरे ग्रुप के सदस्यों पर IT Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी. इसलिए ध्यान रखें सतर्क रहें सुरक्षित रहे.
क्या केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित कर दिया गया है❓#PIBFactcheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 27, 2022
✅ नहीं, लेकिन #COVID19 जैसी गंभीर बीमारी पर सही और विश्वसनीय जानकारी साझा करना अत्यंत आवश्यक है‼️
✅ ज़िम्मेदार नागरिक बनें और केवल सही जानकारी शेयर करें‼️ pic.twitter.com/kPPryTwBDv
क्या है इस मैसेज की सच्चाई
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज कितना सच्चा है यह जानने के लिए सरकारी एजेंसी PIB ने इसका फैक्ट चेक किया है. PIB FactCheck ने बताया कि सरकार की तरफ से इस बारे में कोई आदेश नहीं दिया गया है. इसलिए यह दावा कि कोरोना (Corona Virus in India) से जुड़ा पोस्ट करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है, पूरी तरह से फर्जी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोगों को रखना होगा इस बात का ध्यान
PIB ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना से संबंधी पोस्ट करने को सरकार ने दंडनीय अपराध तो नहीं घोषित किया है. हालांकि लोगों को Covid 19 जैसी गंभीर बीमारी को लेकर सही और विश्वसनीय जानकारी ही शेयर करनी चाहिए. इसके आप सभी जिम्मेदार नागरिक बनें और केवल सही जानकारी शेयर करें.
09:28 PM IST