कोविड इज नॉट ओवर येट, स्वास्थ्य मंत्री की मीटिंग खत्म, किया अमले को अलर्ट और कहा सतर्कता और निगरानी रखें
Covid-19 News: बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से कहा गया है कि बूस्टर डोज के लिए मुहिम तेज की जाएगी. फ़िलहाल बूस्टर डोज का कवरेज सिर्फ 27% है. टेस्टिंग और Surveillance बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
Covid-19 News: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोविड-19 (Covid-19) महामारी के सिर उठाने की खबरों के बाद भारत सरकार सक्रिय हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को देश में कोरोना के मुद्दे पर आज अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की. इसके बाद जुड़े विभाग और संस्थान को अलर्ट कर दिया गया है. उनसे सतर्कता और निगरानी बनाए रखने को कहा गया है. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से कहा गया है कि बूस्टर डोज के लिए मुहिम तेज की जाएगी. फ़िलहाल बूस्टर डोज का कवरेज सिर्फ 27% है. टेस्टिंग और Surveillance बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
हर हफ्ते समीक्षा बैठक होगी
खबर के मुताबिक,हालांकि विदेश से आने वाली फ्लाइट्स को लेकर फिलहाल कोई एडवायजरी जारी नहीं की गई है. स्वास्थ्य मंत्री Dr Mansukh Mandaviya,ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर हर हफ्ते समीक्षा बैठक होगी. त्योहार और पार्टी पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि, पहले से किसी बीमारी से जुझ रहे बुजुर्गों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#AmritMahotsav @PMOIndia @mansukhmandviya @DrBharatippawar @PIB_India @mygovindia @AmritMahotsav @COVIDNewsByMIB @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/Lh4fZCrGpV
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 21, 2022
कोविड को लेकर उत्तर प्रदेश भर में अलर्ट
चीन में फिर से कोविड (Covid-19) का प्रकोप बढ़ने लगा है. सके मद्देनजर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (UP Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था शुरू करें. एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए. संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए. ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:28 PM IST