कोरोना पाबंदियों में ढील, दिल्ली और मुंबई में पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनने से राहत, नहीं लगेगा जुर्माना
Covid 19 Mask Guidelines: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली और मुंंबई में पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाया जा रहा है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Covid 19 Mask Guidelines: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए कोरोना वायरस से जुड़े ज्यादातर पाबंदियों को हटा लिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी है. लेकिन अब दिल्ली और मुंबई में पब्लिक प्लेस पर मास्क न पहनने पर लगने वाले जुर्माने को भी हटाया जा रहा है.
BMC ने दी नियमों में ढील
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने गुरुवार को कहा कि 1 अप्रैल, 2022 से पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि BMC ने लोगों से अपनी स्वेच्छा से लोगों को मास्क लगाने की अपील की, क्योंकि कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है.
#Maharashtra : मुंबई पुलिस आज से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना नहीं लगाएगी।
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 1, 2022
2 अप्रैल से, महाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।#Mumbai #Covid_19 pic.twitter.com/220DTZVE0I
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
पिछले दो वर्षों में BMC ने मास्क के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपने सफाई मार्शलों को पब्लिक प्लेस पर तैनात किया था.
बीएमसी ने एक रिलीज में कहा कि वर्तमान में चूंकि कोरोना वायरस का संक्रमण और प्रसार नियंत्रण में है और कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है, इसलिए यदि कोई व्यक्ति ग्रेटर मुंबई क्षेत्र में मास्क नहीं लगाता है, तो उसे 200 रुपये का जुर्माना नहीं चार्ज किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली में भी नियमों में ढील
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी गुरुवार को फैसला किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब कोई जुर्माना नहीं लगेगा. एक ऑफिशियल सूत्र ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता वाली एक बैठक में सभी लोगों की इस फैसले को लेकर सहमति थी.
DDMA ने इसे लेकर अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है. हालांकि, अधिकारियों द्वारा पहले ही कोविड-19 से जुड़े अधिकांश प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि DDMA जल्द ही लोगों के लिए पब्लिक प्लेस पर मास्क न पहनने को लेकर एडवायजरी जारी कर सकता है. फिलहाल दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना है.
10:27 AM IST