दिल्ली में फिर से डराने लगा कोरोना, 31 अगस्त 2022 के बाद पहली बार आए इतने केस, बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग
Covid-19 Cases in India: दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार संक्रमण के नए मामले 300 तक पहुंचने के एक दिन बाद यह बैठक बुलाई गई है. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक. (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक. (फाइल फोटो)
Covid-19 Cases in India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार दोपहर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ मंत्री बैठक करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज, ऑक्सीजन और टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और LNJP सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर मौजूद रहेंगे.
1 दिन में आए 300 से ज्यादा मामले
दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार संक्रमण के नए मामले 300 तक पहुंचने के एक दिन बाद यह बैठक बुलाई गई है. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण से मौत के दो मामले भी सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त को संक्रमण के एक दिन में 377 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी.
20 लाख से ऊपर कोविड केस
देश में इन्फ्लुएंजा के उप-स्वरूप H3N2 के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों में शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में रोजाना मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 20,09,361 मामले सामने आ चुके हैं और 26,526 लोगों की जान जा चुकी है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
भारत में 13,509 से ज्यादा कोविड के मामले
दिल्ली के साथ पूरे देश में भी कोरोना की स्थिति गड़बड़ा गई है. भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 13,509 हो गई है. एक्टिव मामलों की दर 0.03% पहुंच गई है. हालांकि, रिकवरी रेट 98.78% है. पिछले 24 घंटे में 1,396 रिकवरी हुई हैं. वहीं, कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,41,68,321 है. पिछले 24 घंटे में 3016 केस आए हैं. पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. अब ये 2.73% पहुंच गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.71% है. भारत में अब तक 92.14 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 10 हजार 522 कोविड टेस्ट कराए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:12 AM IST