ADR Report ने किए बड़े खुलासे देश में 4,001 मौजूदा विधायकों की 54,545 करोड़ रुपये की संपत्ति
देश के मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है.जो की नगालैंड मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है की एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) और 'नेशनल इलेक्शन वॉच' (एनईडब्ल्यू) ने चुनाव से पहले इसमे (विधायकों) द्वारा दाखिल हलफनामे से यह आंकड़े जुटाए हुए है.
देश के 4001 विधायकों के पास 54,545 करोड़ की संपत्ति : देश के मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है.जो की नगालैंड मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है की एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) और 'नेशनल इलेक्शन वॉच' (एनईडब्ल्यू) ने चुनाव से पहले इसमे (विधायकों) द्वारा दाखिल हलफनामे से यह आंकड़े जुटाए हुए है.
84 अलग- अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए है विधायक
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामों का विश्लेषण किया गया .प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है. इन 4001 विधायकों में निर्दलीय और 84 राजनीतिक दलों से जुड़े विधायक हैं. एक और रिपोर्ट में बताया गया कीमौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है. और खास बात यह है की राशि तीन राज्यों नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के वर्ष 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
बड़े दंलो में शामील है भाजपा कांग्रेस के विधायक
बड़े दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 1356 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 719 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी के 161 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 146 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live
03:45 PM IST