Covid-19: दिल्ली में फूटा 'कोरोना बम', पिछले 24 घंटे में आए इतने केस, एक बार फिर अलर्ट पर राष्ट्रीय राजधानी
Coronavirus cases in India today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना दबे पांव बढ़ रहा है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1400 के पार निकल गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 100 हो गई है.
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 100 हो गई है.
Coronavirus cases in India today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना दबे पांव बढ़ रहा है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1400 के पार निकल गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, अच्छी बात ये ही कि इस बीच 280 मरीज रिकवर भी हुए हैं. लेकिन, एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कुल 1406 एक्टिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. इससे राजधानी में एक बार फिर से अलर्ट पर आ गई है.
संक्रमण दर बढ़कर 18.53% हुई
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 100 हो गई है. वहीं, कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 18.53% पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1581 सेंपल टेस्ट किए गए हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को कोरोना वायरस के 429 केस पॉजिटिव मिले थे. दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों में कोविड के लिए 7989 बेड हैं, जिनमें से 100 बेड में मरीज हैं.
अभी और बढ़ सकते हैं मरीज
दिल्ली में कोविड के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से एक्सपर्ट्स भी चिंतित हैं. उनका मानना है कि आने वाले दिनों वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट आंकड़े को बढ़ा सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. लेकिन, इससे घबराने के बजाए कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. साथ ही वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स लेने की भी जरूरत है.
देश में भी पैर पसार रहा है कोरोना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजधानी के साथ ही पूरे देश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को मामलों ने रफ्तार पकड़ी है. बीते 24 घंटे में 3,641 नए मामले सामने आए. कुल मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है. इसे कंट्रोल में लाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 से 11 अप्रैल के बीच पूरे देश में Mock Drill होगी.
24 घंटे में आए कोरोना के इतने मामले
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए मरीजो की संख्या 1,800 हो गई है, जहां 7 लोगों की जान जा चुकी है. एक्टिव केस रेट 0.04% पहुंच गया है. वहीं, रिकवरी रेट 98.77% है. अब तक कुल मिलाकर देश में 4,41,75,135 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं, 5,30,892 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:19 PM IST