देश में बढ़ते Corona के मामलों को लेकर IMA ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें खास ख्याल
covid advisory: दुनियाभर में कोरोना के मामलों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. Worldometers.info के मुताबिक बीते 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के 5,86,296 नए मामले सामने आए हैं.
Corona in India: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी एक फिर चिंता बढ़ा रही है. नए वैरियंट BF.7 (bf.7 covid variant) के 4 मरीज मिलने से यह चिंता और बढ़ गई है. संक्रमितों की संख्या औ न बढ़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों समेत मेडिकल संस्थान भी एक्शन में आ गए हैं. इस दिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज यानी 22 दिसंबर को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 185 नए मामले आए. कोरोना की स्थिति को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शाम को मीटिंग करेंगे. इससे पहले बुधवार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी.
IMA द्वारा जारी एडवाइजरी
- मास्क लगाएं
- साबुन से हाथ धोएं या Sanitizer का इस्तेमाल करें
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
- शादी, पार्टी, मेले जैसी पब्लिक गैदरिंग से बचें
- संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करें
- सर्दी, खांसी, जुकाम समेत Covid जैसे किसी लक्षण पर टेस्ट करवाएं
- वैक्सीनेशन का ध्यान रखें
- सरकारी गाइडलाइन का पालन करें
दुनियाभर में कोरोना के मामलों जोरदार उछाल
दुनियाभर में कोरोना (Corona in World) के मामलों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. Worldometers.info के मुताबिक बीते 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के 5,86,296 नए मामले सामने आए हैं. चीन (Corona in China) में सबसे ज्यादा हालत खराब है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के सभी मेडिकल स्टोर्स से ब्रुफेन और बुखार की कई और मेडिसिन की भारी कमी हो गई है. हालांकि, IMA ने कहा कि फिलहाल देश में लॉकडाउन जैसी हालत नहीं है. साथ यह भी कहा कि भारतीयों की इम्यूनिटी चीन के लोगों के मुकाबले मजबूत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकारें अलर्ट
देश (Corona in India) और दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें एक्शन में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi meeting today) आज शाम साढ़े 3 बजे मीटिंग करेंगे. इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्यों में भी मीटिंग होने वाली है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोनों सदन में कोरोना के हालात पर जानकारी देंगे.
01:45 PM IST