India COVID 19 Cases: कोरोना के मामलों में लगातार सातवें दिन आई कमी, इन पांच राज्यों में सबसे अधिक केस
India COVID Cases: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के 10 हजार से कम केस दर्ज हुए हैं. जानिए कैसी है देश में कोविड की स्थिति.
India COVID 19 Cases: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. बीते 24 घंटों में एक बार फिर 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी घटी है. देश भर में अब तक 92.63 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 2,08,112 जांच की गई है. सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत है. आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में देश में कोरोना के मामले 10 हजार से कम बने हुए हैं.
India COVID 19 Tally: 24 घंटों में सात हजार से अधिक मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में 7,171 नए मामले सामने आए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 51,314 है. सक्रिय मामलों की दर 0.11 फीसदी है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.69 प्रतिशत है.साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.72 प्रतिशत है. वहीं, बीते चौबीस घंटों में 9,669 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,43,56,693 है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.69 प्रतिशत है. अब तक 92.64 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,94,134 जांच की गई हैं.
कोरोना के मामलों में आ रही है कमी
देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. 22 अप्रैल को देश में सबसे अधिक 67,806 कोविड के एक्टिव केस थे. रविवार 23 अप्रैल को कोविड के छह हजार 904 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 16 लोगों की मौतें हुई थी. सोमवार 24 अप्रैल को छह हजार 934 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 24 लोगों की मौतें हुई थी. मंगलवार 25 अप्रैल को नौ हजार 629 नए केस सामने आए थे. 29 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार 26 अप्रैल को भी नौ हजार 355 केस सामने आए थे. 44 लोगों की मौत हुई थी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन राज्यों में सबसे अधिक केस
कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आ रहे हैं. केरल में बीते 24 घंटों में 1,407 नए मामले सामने आए. नई दिल्ली में पिछले 692 केस सामने आए. महाराष्ट्र में 597 नए केस सामने आए हैं. वहीं, ओडिशा में 573 नए केस आए हैं. हरियाणा में 748 नए केस आए हैं. केरल में एक्टिव की संख्या 11,811 है. दिल्ली में 3,852 सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में 4,717 और हरियाणा में चार हजार के करीब एक्टिव केस हैं.
12:28 PM IST