CORBEVAX Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर आया बड़ा अपडेट, इस भारतीय कंपनी को मिली बूस्टर डोज की मंजूरी
CORBEVAX Vaccine: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि Biological E के Corbevax को कोरोना वायरस के बूस्टर डोज की मंजूरी दी गई है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CORBEVAX Vaccine: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार ने एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. लोकसभा में हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health) ने एक लिखित जवाब में बताया कि CORBEVAX Vaccine को कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में किसी वैक्सीन को प्रायमरी वैक्सीन के बजाय सीधा बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दी गई है. इसके पहले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बने एक सरकारी पैनल ने इसके पहले Biological E के Corbevax को कोरोना वायरस के बूस्टर डोज की अनुमति देने की सिफारिश की थी. इसे उन वयस्कों को दिया जाएगा जो कोविशील्ड या कोवैक्सीन (Covishield or Covaxin) की दोनों खुराक को ले चुके होंगे.
इन्हें लगेगी Corbevax वैक्सीन
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने प्राथमिक वैक्सीनेशन के 6 महीने बाद 18 से 80 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों को बूस्टर डोज के रूप में कोरोना वैक्सीन CORBEVAX देने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इन व्यक्तियों को कोविशील्ड या कोवैक्सीन की कोरोना वैक्सीन की पहली दो डोज लगी होनी चाहिए.
01:55 PM IST