Booster Dose: CORBEVAX वैक्सीन को DCGI से मिली मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर पर होगा इस्तेमाल
Corbevax Gets Green Light From DCGI: कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) की तरफ से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के बूस्टर शॉट के लिए मंजूरी दी गई है.
जानिए कितनी होगी कीमत. (फोटो सोर्स- एएनआई)
जानिए कितनी होगी कीमत. (फोटो सोर्स- एएनआई)
Corbevax Gets Green Light From DCGI: बायोलॉजिकल ई की COVID-19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbevax) को ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) की ओर से हरी झंडी मिल गई है. शनिवार यानी कि आज 4 जून को वैक्सीन निर्माता कंपनी बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड ने इसकी घोषणा की है. कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) की तरफ से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के बूस्टर शॉट के लिए मंजूरी दी गई है.
इसका मतलब यह है कि कोविशील्ड या कोवैक्सिन के साथ पूरी तरह से टीकाकरण वाले वयस्क कॉर्बेवैक्स को अपने तीसरे या बूस्टर शॉट के रूप में ले सकते हैं. इतना ही नहीं कॉर्बेवैक्स एक विषम कोविड -19 बूस्टर के रूप में स्वीकृत पहला टीका बन गया है. कॉर्बेवैक्स बूस्टर खुराक को कोविड -19 वैक्सीन के दूसरे शॉट के छह महीने बाद दिया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
DCGI के मंजूरी मिलने के बाद महिमा दतला ने कही यह बात
ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) के इस फैसले के बाद बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने कहा कि हम इस मंजूरी मिलने से बहुत खुश हैं, जो भारत में कोविड -19 बूस्टर खुराक की आवश्यकता को पूरा करेगा. हमने अपनी कोविड-19 टीकाकरण यात्रा में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. हमारी कोशिश हमेशा से अधिक से अधिक लोगों तक इस डोज को पहुंचाने की रही है.
CORBEVAX gets DCGI nod as a heterologous COVID-19 booster dose, announces Biological E. Limited
— ANI (@ANI) June 4, 2022
जानिए कितनी होगी कीमत
बायोलॉजिकल ई ने पहले कहा था कि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स की कीमत ₹ 840 प्रति खुराक से घटाकर ₹ 250 कर दी गई है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके परिणामस्वरूप अंतिम उपयोगकर्ताओं को करों और प्रशासन शुल्क सहित प्रति खुराक ₹400 का भुगतान करना होगा. इससे पहले निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके के अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए कुल कीमत 990 रुपये प्रति डोज थी.
इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई.
05:47 PM IST