CLAT Entrance Exam 2023: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैसे करना है अप्लाई, जानें सारी डीटेल्स
CLAT Entrance Exam 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 8 अगस्त, 2022 से CLAT 2023 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. कैंडिडेट्स फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जा सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CLAT Entrance Exam 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 8 अगस्त, 2022 से CLAT 2023 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. वह कैंडिडेट्स जो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जा सकते हैं. CLAT 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2022 है. CLAT 2023 परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी.
CLAT 2023 पंजीकरण फॉर्म: पात्रता मानदंड
CLAT 2023: यूजी कार्यक्रम के लिए
CLAT 2023 के यूजी प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होना चाहिए. एससी और एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत है.
वह कैंडिडेट जो मार्च/अप्रैल 2023 में अपनी योग्यता परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं, वे भी CLAT 2023 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. इसलिए, उन्हें प्रवेश के समय क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा, ऐसा न करने पर वे प्रवेश के लिए विचार किए जाने के अपने अधिकार को खो देंगे.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
CLAT 2023: पीजी प्रोग्राम के लिए
कैंडीडेट के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी डिग्री (LLB Degree) या समकक्ष परीक्षा की पास डिग्री होनी चाहिए. एससी और एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 45 प्रतिशत है. अप्रैल/मई 2023 में अपनी क्वालिफाइंग एग्जाम में बैठने वाले कैंडीडेट भी अप्लाई करने के पात्र हैं.
CLAT 2023 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें
- स्टेप 1: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम की ऑफिशियल साइट - consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें.
- स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन या रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरकर एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
- स्टेप 5: एक बार डीटेल्स और फीस भर जाने के बाद Submit पर क्लिक करें और एप्लिकेशन जमा हो जाएगा.
01:28 PM IST