National Space Day: चंद्रयान की सफलता के बाद हर साल इस दिन मनाया जाएगा 'राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस', सरकार ने किया एलान
भारत सरकार ने मिशन चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाने का एलान किया है. 23 अगस्त, जिस दिन चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था, को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने ISRO की अपनी यात्रा के दौरान 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
पीएम मोदी ने ISRO की अपनी यात्रा के दौरान 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
National Space Day: चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग से भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. ऐसे में भारत सरकार ने मिशन चंद्रयान की सफलता का जश्न हर साल मनाने का एलान किया है. सरकार ने शनिवार को कहा कि 23 अगस्त, जिस दिन चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था, को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाया जाएगा. ISRO की ओर से 13 अक्टूबर को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह निर्णय ऐतिहासिक क्षण को मनाने के लिए लिया गया है.
23 अगस्त को हर साल मनाया जाएगा
इसमें कहा गया है कि 23 अगस्त को अंतरिक्ष अभियानों में देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने युवा पीढ़ियों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (STEM) को आगे बढ़ाने में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और अंतरिक्ष क्षेत्र को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान किया. भारत सरकार ने इस ऐतिहासिक क्षण की याद में हर वर्ष अगस्त के 23वें दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.
चांद पर कदम रखना ऐतिहासिक
नोटिफिकेशन में कहा गया है, भारत चांद पर अंतरिक्ष यान उतारने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है और चांद की सतह के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बन गया है. विक्रम लैंडर ने चंद्र सतह का अध्ययन करने के लिए चांद पर प्रज्ञान रोवर को भी तैनात किया था. इस ऐतिहासिक मिशन के नतीजे से आने वाले वर्षों में मानव जाति को लाभ होगा.
पीएम मोदी ने की थी घोषणा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय की अपनी यात्रा के दौरान 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
गगनयान टेस्टिंग
ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने शनिवार को कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाली पहली टीवी-डी1 परीक्षण उड़ान के बाद अंतरिक्ष एजेंसी महत्वाकांक्षी गगनयान कार्यक्रम के तीन और परीक्षण उड़ान मिशन को अंजाम देगी. गगनयान अभियान में मानव दल को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा और उन्हें सुरक्षित हिंद महासागर में उतारा जाएगा.
अंतरिक्ष विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सोमनाथ ने कहा कि गगनयान मिशन का पहला परीक्षण वाहन उड़ान 21 अक्टूबर को अंजाम दिया जाएगा. इसके बाद हम तीन और परिक्षण मिशन डी2, डी3, डी4 को अंजाम देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:50 AM IST