चांद पर तो पहुंच ही गया Chandrayaan-3, Youtube पर भी बनाया बड़ा Record, दुनिया भर के देश रह गए पीछे
क्या आपको पता है कि जिस दिन चंद्रयान के लैंडर विक्रम (Lander Vikram) ने चांद की सतह पर लैंडिंग की, उसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी गई स्ट्रीमिंग (Most Viewed Live Streams) रही. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पीक कॉनकरंट व्यूअर्स (Peak Concurrent Viewers) यानी देखने वाले लोगों की संख्या 80 लाख रही, जो आज तक की सबसे बड़ी संख्या है.
भारत का मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) सफल रहा है. अपने तीसरे प्रयास में भारत ने चांद के दक्षिणी ध्रुव (South Polar lunar surface) पर चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग (Chandrayaan-3 soft landing) में सफलता हासिल कर ली है. इन दिनों तो रोवर प्रज्ञान (Rover Pragyan) ने लैंडर विक्रम से बाहर निकलकर चांद की सतह पर घूमना भी शुरू कर दिया है. ISRO की तरफ से पल-पल का अपडेट दिया जाने लगा है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिस दिन चंद्रयान के लैंडर विक्रम (Lander Vikram) ने चांद की सतह पर लैंडिंग की, उसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी गई स्ट्रीमिंग (Most Viewed Live Streams) रही.
यूट्यूब ने लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत अप्रैल 2011 में की थी, जिसके बाद से यह काफी लोकप्रिय होता गया. 23 अगस्त को इसरो की तरफ से चंद्रयान-3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की गई. आज तक दुनिया भर में यह लाइव स्ट्रीम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्ट्रीमिंग बन गई है. Playboard से मिले आंकड़ों के अनुसार लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पीक कॉनकरंट व्यूअर्स (Peak Concurrent Viewers) यानी देखने वाले लोगों की संख्या 80 लाख रही, जो आज तक की सबसे बड़ी संख्या है. आसान भाषा में समझें तो इस स्ट्रीमिंग को देखने के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब 80 लाख लोग इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख रहे थे.
दुनिया की टॉप-10 लाइव स्ट्रीमिंग
चंद्रयान-3 की लाइव स्ट्रीमिंग ने दुनिया भर की लाइव स्ट्रीमिंग को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं दुनिया भर की टॉप-10 लाइव स्ट्रीमिंग. साथ ही जानते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा देखने वालों यानी पीक कॉनकरंट व्यूअर्स की संख्या कितनी रही. आइए जानते हैं इसके बारे में.
1- ISRO Chandrayaan-3
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
23 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 के लैंडर विंक्रम की चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग को 8.06 मिलियन लोगों ने देखा.
2- CazéTV
ब्राजील और क्रोशिया के बीच 9 दिसंबर 2022 को हुए फुटबॉल विश्व कप 2022 को करीब 6.1 मिलियन लोगों ने देखा था.
3- CazéTV
Brazil और South Korea के बीच 6 दिसंबर 2022 को हुए फुटबॉल विश्व कप 2022 को 5.2 मिलिनय लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग पर देखा था.
4- CazéTV
Vasco da Gama और Flamengo के बीच 19 मार्च 2023 को ब्राजील में हुए फुटबॉल मैच को करीब 4.7 मिलियन लोगों ने देखा था.
5- SpaceX
एलन मस्क के SpaceX की तरफ से लॉन्च किए गए Crew Demo-2 स्पेसक्राफ्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को 28 मई 2020 को करीब 4.1 मिलियन लोगों ने देखा था.
6-Hybe Labels
BTS या Bangtan Boys दक्षिण कोरिया का लड़कों का बैंड है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी. यह बैंड K-Pop म्यूजिक को पॉपुलर करने के लिए जाना जाता है. इस बैंक के एक गाने Butter ने इस बैंड को तगड़ी उपलब्धि दिलाई, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग को 21 मई 2022 को करीब 3.7 मिलियन लोगों ने देखा.
7-Apple Event
एप्पल की तरफ से अपने हर आईफोन की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है. 7 सितंबर 2022 को हुए एप्पल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को 3.6 मिलियन लोगों ने देखा. एप्पल के इवेंट्स में यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट है.
8-Law and Crime Network
John C. Depp बनाम Amber Laura Heard ट्रायल की 1 जून 2022 को लाइव स्ट्रीमिंग हुई थी, जिसे 3.5 मिलियन लोगों ने देखा था.
9-Fluminese Football Club
9 जुलाई 2020 को हुए Rio Cup Finals की लाइव स्ट्रीमिंग को करीब 3.5 मिलियन लोगों ने देखा था.
10-Fluminese Football Club
12 जुलाई 2020 को हुए Campeonato Carioca Final को करीब 3.2 मिलियन लोगों ने देखा था.
11:14 AM IST