Chandrayaan-3 ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई और कहा- विकसित भारत का शंखनाद हुआ
Chandrayaan-3 Landing की सफल लैंडिंग पूरी हुई. भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशवाशियों, देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पल भारतीय इतिहास में गौरव करने वाला होगा.
Chandrayaan-3 Landing की सफल लैंडिंग पूरी हुई. भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों, देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पल भारतीय इतिहास में गौरव करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय स्पेस सेक्टर में आज का दिन नया इतिहास रचा दिया. ये क्षण, जीत के चंद्रपथ पर चलने का है. यह क्षण अभूतपूर्व है. यह भारत के संखनाद का दिन है. यह नए भारत के जयघोषणा का है. पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण देश के 140 करोड़ लोगों के समार्थ्य का है. यह नई उर्जा में विश्वास का क्षण है. भारत के उदयीमान भाग्य का अह्वान का क्षण है.
मेरा भी मन इसी महा अभियान पर लगा था
PM मोदी ने कहा कि हर देशवासी की तरह मेरा मन चंद्रयान महा अभियान पर भी लगा हुआ था. नया इतिहास बनते ही हर भारतीय जश्न में डूब गया है, हर घर में उत्सव शुरू हो गया है. ये क्षण जीत के चंद्रपथ पर चलने का है. उन्होंने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए टीम चंद्रयान और ISRO के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस खास पल के लिए वे सालों से मेहनत कर रहे थे.
Historic day for India's space sector. Congratulations to @isro for the remarkable success of Chandrayaan-3 lunar mission. https://t.co/F1UrgJklfp
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
चांद की सतह पर पहुंचने वाला चौथा देश बना भारत
भारत का मून मिशन चंद्रयान-3 आज शाम को 06:04 बजे चांद की साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंड किया. दुनिया में भारत पहला देश बना जिसने साउथ पोल पर लैंडिंग को पूरा किया. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग कराने वाला दुनिया का पहला देश तथा चांद की सतह पर साफ्ट लैंडिंग करने वाले चार देशों में शामिल हो गया है.
पूर्व निर्धारित योजनाओं के हिसाब से लैंडिंग पूरी हुई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वैज्ञानिकों के अनुसार इस अभियान के अंतिम चरण में सारी प्रक्रियाएं पूर्व निर्धारित योजनाओं के अनुरूप ठीक से चली. यह एक ऐसी सफलता है जिसे न केवल ISRO के शीर्ष वैज्ञानिक बल्कि भारत का हर आम और खास आदमी टीवी की स्क्रीन पर टकटकी बांधे देख रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST