Chandrayaan-3 MahaQuiz: चंद्रयान 3 के सवालों का जवाब देंगे तो जीत जाएंगे ₹1 लाख, जानें कैसे ले सकते हैं हिस्सा
How to participate in Chandrayaan-3 MahaQuiz: इस महाक्विज में ISRO और My.Gov के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए आपको नीचे बताई गई टिप्स को जरूर फॉलो करना होगा.
How to participate in Chandrayaan-3 MahaQuiz: इंडियन स्पेस एजेंसी ISRO की वाहवाही पूरी दुनिया में हो रही है. चांद की सतह पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरा देश प्राउड फील कर रहा है. इसी बीच My.gov ने इसरो के Chandrayaan-3 मिशन की अद्भुत अंतरिक्ष यात्रा के सम्मान में चंद्रयान-3 क्विज की शुरुआत की है. इस क्विज में चंद्रयान-3 से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे और विजेता को 1 लाख का पुरस्कार मिलेगा. लेकिन इसके भी कुछ रूल्स हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन और कैसे ले सकते हैं इस क्विज में हिस्सा.
बता दें, इस महाक्विज में ISRO और My.Gov के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए आपको केवल http://isroquiz.mygov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
Chandrayaan-3 MahaQuiz:@mygovindia has organised Chandrayaan-3 MahaQuiz honouring India's amazing space exploration journey, to explore the wonders of the moon, and to demonstrate our love of science and discovery.
— ISRO (@isro) September 5, 2023
All Indian Citizens are invited to take the Quiz at… pic.twitter.com/yy7ULjTcGL
ये हैं चंद्रयान-3 महाक्विज से जुड़े कुछ रूल्स
- जैसे ही पार्टिसिपेंट सही OTP डालेगा, सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही क्विज शुरू हो जाएगी.
- इस क्विज की टाइमलिमिट है, जिसमें 10 प्रश्नों के जवाब 300 सैकेंड के अंदर देने होंगे. कोई नकारात्मत अंकन नहीं होगा.
- पार्टिसिपेंट को ये सुनिश्चित करना होगा कि आगे के संचार के लिए उनकी My.Gov प्रोफाइल अपडेट की गई है. अधूरी प्रोफाइल विनर बनने के योग्य नहीं होगी.
- प्रश्नों को स्वचालित प्रक्रिया के माध्यम से प्रश्न बैंक से याद्च्छिक रूप से चुना जाएगा.
- पार्टिसिपेंट्स केवल एक वैलिड इंडियन नंबर का यूज करके खेल सकते हैं. क्योंकि क्विज शुरू होने से पहले मोबाइल नंबर को मान्य करने के लिए One Time Password (OTP) भेजा जाएगा और International पार्टिसिपेंट OTP के रूप में एक वैलिग ईमेल आईडी का यूज करके खेल सकते हैं.
- क्विज में हिस्सा लेने के लिए एक ही नंबर और ईमेल आईडी का बार-बार यूज नहीं किया जा सकता.
कैसे खेले क्विज? (How to Play Quiz)
महाक्विज में मिलेगा ये कैश रिवॉर्ड (Chandrayaan-3 MahaQuiz Cash Rewards)
- इस क्विज में जो टॉप करेगा उसे 1,00,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
- दूसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 75,000 की नकद राशि के सम्मानित किया जाएगा.
- तीसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 50,000 की नकद राशि के सम्मानित किया जाएगा.
- अगले 100 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से प्रत्येक को 2,000 के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
- अगले 200 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से प्रत्येक को 1,000 के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST