CBSE Board Result: इस बार 5.38 प्रतिशत लुढ़का CBSE 12 वीं का रिजल्ट, नोएडा, देहरादून और प्रयागराज रीजन अंतिम रैंक पर
CBSE Board 12th Result 2023 : CBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष बच्चे बीते वर्ष के मुकाबले 5 फीसदी कम पास हुए हैं. उत्तर प्रदेश और देहरादून सबसे निचले रैंक पर चल रहा हैं..
CBSE Board 12th Result 2023 : CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें बीते साल के मुकाबले 5 फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं. बता दें कि बीते वर्ष जहां 12वीं बोर्ड के 92.71 छात्रों ने पास किया था, वहीं इस साल कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जो बीते वर्ष के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है. यानी 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 5 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आई है. वहीं राज्यों के रिजल्ट की तुलना करें तो CBSE के देश भर में 16 रीजन है. जिसमे नोएडा, देहरादून और प्रयागराज रीजन अंतिम रैंकिंग यानी 14, 15 और 16 वें स्थान पर पहुंच गया है.
14 लाख से अधिक छात्र हुए पास
इस साल कुल 14 लाख 50 हजार 174 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास किया है. जबकि बीते वर्ष 13 लाख 30 हजार 662 छात्रों ने CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा को पास किया था.इस साल CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार 511 छात्र शामिल हुए हैं. जो बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 2 लाख कम है. बीते साल केवल 14 लाख, 35 हजार, 366 छात्रों ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. हालांकि CBSE Borad का कहना है कि इस वर्ष 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बात अगर कोविड के समय की करें तो उस वक्त 2019 में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
CBSE ने छात्रों को 16 रीजन में बांटा
CBSE ने पूरे देश के छात्रों को 16 अलग-अलग रीजन में बांटा है. इनमें 99.91 प्रतिशत के साथ जहां त्रिवेंद्रम टॉप पर है. वहीं 98.64 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु दूसरे नंबर पर, 97.40 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर और 93.24 प्रतिशत के साथ दिल्ली वेस्ट चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर चंडीगढ़ 91.84 प्रतिशत, छठे स्थान पर दिल्ली ईस्ट 91.50 प्रतिशत, सातवें स्थान पर अजमेर 89.27 परसेंट, आठवें स्थान पर पुणे है, जहां 87.28 प्रतिशत छात्र इन परीक्षा में पास हुए हैं. नौवें स्थान पर पंचकूला, दसवें पर पटना, 11वीं पर भुवनेश्वर, 12वें में गुवाहाटी, 13वें स्थान पर भोपाल है. इस सूची में सबसे निचले रैंक पर ऊपर उत्तर प्रदेश के दो रीजन और उत्तराखंड का देहरादून शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश और देहरादून की स्थिति खराब
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बता दें कि नोएडा इस लिस्ट में 14वें नंबर पर जबकि देहरादून 15 नंबर पर और अंतिम पर प्रयागराज है. CBSE Board ने कहा कि देश के इन सभी 16 रीजन के छात्र Digilocker के जरिए अपनी मार्कशीट निकाल सकते हैं. यह सुविधा न केवल देश भर के छात्रों बल्कि विदेशों में CBSE से जुड़े सभी स्कूलों के छात्रों के लिए है. इन स्कूलों के छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से अपने डिजिटल मार्कशीट देख सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
CBSE Board का कहना है कि सभी स्कूल अपने स्कूल का रिजल्ट बोर्ड द्वारा पहले से ही सूचित उनकी ऑफिसियल वेबसाइट, या पहले से रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर देख सकते हैं. हालांकि अब ये रिजल्ट स्कूल के डिजिलॉकर में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा मोबाइल ऐप उमंग (एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध) है. CBSE Board के रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद मार्कशीट के साथ सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट अपने स्वयं के डिजिटल academic रिपॉजिटरी रिजल्ट मंजूषा के माध्यम से देख सकते हैं.
CBSE के छात्रों को 40,000 से अधिक विषय चुनने का मौका
CBSE ने कहा कि डिजिलॉकर के माध्यम से छात्र डिजिटल एजुकेशनल दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए CBSE के अकादमिक (academic)रिपॉजिटरी परिणाम मंजूषा पर भी स्कूलों को दिया जा रहा है. बोर्ड का कहना है कि सीबीएसई में कोई भी छात्र विषय अपने पसंद का विषय चुन सकता है. बोर्ड के मुताबिक, छात्रों को 40,000 से अधिक विषय का कॉम्बिनेशन दिया जाता है. हालांकि CBSE ने डेट शीट इस तरह तैयार किए थे कि छात्रों को चुने हुए विषयों की परीक्षाओं की तैयारी करने का समय मिल सके. डेट शीट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी की परीक्षा को जल्दी कराने की प्राथमिकता दी गई थी. ताकि इन छात्रों को JEE (मेन) और NEET-UG की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:07 PM IST