IIM CAT 2022: IIM में एडमिशन के लिए कल होगा कैट, परीक्षा से पहले जानें क्या है ड्रेस कोड और जानें जरूरी गाइडलाइंस
IIM CAT 2022: IIM द्वारा 27 नवंबर, 2022 को CAT 2022 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले जान लें क्या है जरूरी गाइडलाइन.
IIM CAT 2022: IIM में एडमिशन के लिए कल होगा कैट, परीक्षा से पहले जानें क्या है ड्रेस कोड और जानें जरूरी गाइडलाइंस
IIM CAT 2022: IIM में एडमिशन के लिए कल होगा कैट, परीक्षा से पहले जानें क्या है ड्रेस कोड और जानें जरूरी गाइडलाइंस
CAT Exam 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम बैंगलोर 27 नवंबर, 2022 को कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. कैट 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा सेंटर जाने से पहले जारी किए गए जरूरी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को पहले ही जारी किए जा चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल iimcat.ac.in पर लॉग-इन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा
कैट 2022 परीक्षा 2-2 घंटों की तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे, दूसरी शिफ्ट 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. कैट क्वेश्चन पेपर में तीन सेक्शन होंगे. ये सेक्शन हैं – क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन एवं डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग.
निगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान
कैट परीक्षा में हर गलत जवाब के बदले निगेटिव मार्किंग की जाएगी. इसलिए किसी भी सवाल को अटेंप्ट करते समय एक्यूरेसी का ध्यान रखें. इस बात का ख्याल रखें कि परीक्षा में हल किए गए कुल सवालों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
CAT Exam 2022 ड्रेस कोड
- कैट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य है.
- परीक्षा हॉल में मोजे, सादे पुलओवर, स्वेटर और बिना जेब वाले कार्डिगन पहनने की अनुमति है.
- मोटे तलवों वाले जूते पहनने की इजाजत नहीं है. कम ऊंची एड़ी के सैंडल और जूते पहन सकते हैं.
- परीक्षा हॉल में कोई भी व्यक्तिगत वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है.
CAT Exam 2022 क्या करें
- उम्मीदवारों को अपने कैट एडमिट कार्ड को ए4 शीट पर प्रिंट करा लें और इसे अपने साथ संबंधित परीक्षा केंद्रों पर जरूर ले जायें.
- कैट परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.
CAT Exam 2022 क्या न करें
- परीक्षा केंद्र पर अपने साथ वर्जित आइटम - जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ब्लूटूथ डिवाइस आदि न ले जाएं.
- परीक्षा केंद्र में गॉगल्स, पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि जैसी वस्तुएं न ले जाएं.
- डिजिटल घड़ियां या स्मार्ट घड़ियां, कलाई घड़ियां, कंगन, कैमरा, आभूषण और धातु की वस्तुएं आदि भी ले जाना मना है.
- टेस्ट लैब के अंदर कोई भी आभूषण (या मेटल वाली कोई वस्तु), मोटे तलवों वाले जूते/जूते और बड़े बटन वाले वस्त्र न पहनें.
04:33 PM IST