Cabinet Decision: किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगा खाद, फॉस्फोरस-पोटाश उर्वरक पर सब्सिडी मंजूर, यहां जानें नई दरें
Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से रबी 2022-23 के दौरान सभी फॉस्फेट (Phosphatic fertilizers) और पोटाश उर्वरक (Potash fertilizer) रियायती/सस्ती कीमतों पर किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने आज फॉस्फेटिक (Phosphorus fertilizer) और पोटाश उर्वरक (Potash fertilizer) पर पोषक तत्व आधारित नई दरों को मंजूरी दे दी है. इससे इन उर्वरकों की लागत अब पहले से घट जाएगी. कैबिनेट ने इस सब्सिडी के लिए 51875 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दी है. यह सब्सिडी रबी सीजन 2022-23 जो 1 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक है, के लिए मंजूर की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet Decision today) ने नाइट्रोजन (एन), फॉस्फोरस (पी), पोटाश (पोटाश) जैसे विभिन्न पोषक तत्वों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) की प्रति किलोग्राम दरों के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
नई दरें यहां कर सकते हैं नोट
नाइट्रोजन - 98.02 रुपये प्रति किलोग्राम
फॉस्फोरस - 66.93 रुपये प्रति किलोग्राम
पोटाश - 23.65 रुपये प्रति किलोग्राम
सल्फर - 6.12 रुपये प्रति किलोग्राम
मिलेगा ये फायदा
केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से रबी 2022-23 के दौरान सभी फॉस्फेट (Phosphatic fertilizers) और पोटाश उर्वरकों (Potash fertilizer) को उर्वरकों की रियायती/सस्ती कीमतों पर किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और कृषि क्षेत्र को सहायता मिलेगी. उर्वरकों और कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में अस्थिरता को मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा सहन किया गया है. उर्वरक कंपनियों को स्वीकृत दरों के अनुसार सब्सिडी जारी की जाएगी ताकि वे किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक उपलब्ध करा सकें.
सरकार किसानों को मदद करने के लिए प्रतिद्ध
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकार उर्वरक मैनुफैक्चरर/इ्म्पोर्टर के जरिये किसानों को रियायती मूल्य पर फॉस्फेट और पोटाश के लिए यूरिया और 25 ग्रेड उर्वरक उपलब्ध करा रही है. फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर सब्सिडी पोषक तत्व आधारित सब्सिडी ( Subsidy rates on Phosphatic and Potassic fertilizers) योजना 1 अप्रैल 2015 से नियंत्रित की जा रही है. किसानों को मदद करने की इच्छाशक्ति के मद्देनजर सरकार किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST