दिवाली के पहले केंद्र ने दी आंध्र प्रदेश और बिहार को बड़ी सौगात, 2 बड़े रेल प्रोजेक्ट्स को मिली कैबिनेट की मंजूरी
Cabinet Decisions: कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट ने बुधवार को 2 रेलवे प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दी है
Cabinet Decisions: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट ने बुधवार को 2 रेलवे प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दी है, जिसे इन राज्यों के 8 शहरों को फायदा होने वाला है. कैबिनेट ने 57 किलोमीटर लंबे अमरावती रेलवे लाइन को मंजूरी दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने उत्तर बिहार के लिए नए रेल बुनियादी ढांचे, पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रणनीतिक कनेक्टिविटी को मंजूरी दी.
#Cabinet approves two railway projects with estimated cost of Rs 6,798 crore and will be completed in 5 years to provide connectivity, facilitate ease of travelling, minimize logistics cost, reduce oil imports and lower CO2 emissions#CabinetDecisions pic.twitter.com/UVe8xmcpP5
— Dhirendra Ojha (@DG_PIB) October 24, 2024
2 रेलवे प्रोजेक्ट्स को कैबिनेट की मंजूरी
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमरावती रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है. इस 57 किलोमीटर लंबी नई लाइन में 2245 करोड़ रुपये का निवेश होगा. जिससे मछलीपत्तनम पोर्ट, कृष्णापत्तनम पोर्ट और काकीनाड़ा पोर्ट से अमरावती की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा रेलवे ने बिहार के लिए भी एक रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच एक रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है. इस 256 किलोमीटर के लंबे रेलवे लाइन के लिए 4553 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
स्पेस स्टार्टअप के लिए VC फंड की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि स्पेस सेक्टर में काम करने वाले स्टार्ट अप्स के लिए वेंचर कैपिटल फंड को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि स्पेस सेक्टर के स्टार्टअप के लिए 1000 करोड़ रुपये का VC फंड तैयार किया जाएगा. ये VC फंड 10 से 60 करोड़ रुपये के बीच की रेंज में निवेश किया जाएगा, जो कि करीब 30-35 स्टार्टअप में निवेश करेंगे.
#Cabinet approves establishment of Rs.1,000 crore Venture Capital Fund for Space Sector under aegis of IN-SPACe
— Dhirendra Ojha (@DG_PIB) October 24, 2024
The fund is expected to support approximately 40 startups#CabinetDecisions pic.twitter.com/aXrJZnOeSJ
अभी तक देश में 250 से ज्यादा स्टार्टअप देश में काम कर रहे हैं. 2033 तक स्पेस इकोनॉमी 3 लाख करोड़ रुपये के होने कि उम्मीद है.
04:04 PM IST