ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई लड़ाकू विमान से हुआ सफल परीक्षण, एयर फोर्स की ताकत में इजाफा
BrahMos missile: वायु सेना ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण भारतीय नौसेना के साथ क्लोज को-ऑर्डिनेशन में किया गया. अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल ने सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधा.
भारतीय नौसेना के साथ क्लोज को-ऑर्डिनेशन में यह परीक्षण हुआ. (फाइल फोटो - एयर फोर्स)
भारतीय नौसेना के साथ क्लोज को-ऑर्डिनेशन में यह परीक्षण हुआ. (फाइल फोटो - एयर फोर्स)
BrahMos missile: भारतीय वायु सेना ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को पूर्वी समुद्र तट पर सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वायु सेना (Indian Air Force) ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण भारतीय नौसेना के साथ क्लोज को-ऑर्डिनेशन में किया गया. अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल ने सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधा.
भारतीय वायु सेना ने किया ट्वीट
भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि आज पूर्वी समुद्री तट पर वायु सेना ने सुखोई 30 एमकेआई विमान (Sukhoi fighter aircraft) से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया. मिसाइल ने लक्ष्य के तहत भारतीय नौसेना के रिटायर हो चुके जहाज पर सीधा प्रहार किया. भारतीय नौसेना के साथ क्लोज को-ऑर्डिनेशन में यह परीक्षण हुआ.
Today on the Eastern seaboard, #IAF undertook live firing of #BrahMos missile from a Su30 MkI aircraft.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 19, 2022
The missile achieved a direct hit on the target, a decommissioned #IndianNavy ship.
The mission was undertaken in close coordination with @indiannavy. pic.twitter.com/UpCZ3vJkZb
2016 में सुखोई लड़ाकू विमानों में जोड़ने का फैसला
सरकार ने 2016 में ब्रह्मोस (BrahMos missile) के हवा से मार करने में सक्षम एडिशन को 40 से ज्यादा सुखोई लड़ाकू विमानों में जोड़ने का फैसला किया था. इस परियोजना की कल्पना समुद्र या जमीन पर किसी भी लक्ष्य पर बड़े ‘स्टैंड-ऑफ रेंज’ से हमला करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए की गई थी. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाती है और उसे ध्वस्त कर देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विध्वंसक पोत से बीते महीने हुआ था टेस्ट
भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force) से पहले भारतीय नौसेना ने 5 मार्च को हिंद महासागर में एक स्टील्थ विध्वंसक पोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos supersonic cruise missile) के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. मिसाइल का परीक्षण स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से किया गया था. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दुनिया की सबसे मारक और सक्षम मिसाइलों में से एक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस साल की शुरुआत में भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर सौदा हुआ था. भारत के ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) ने फिलिपींस को तट बेस्ड एंटी शिप मिसाइल सिस्टम की सप्लाई के लिए रिपब्लिक ऑफ फिलिपींस के नेशनल डिफेंस विभाग के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया था.
11:37 PM IST