BrahMos missile: पाकिस्तान में गलती से गिरे ब्रह्मोस मिसाइल के मामले में तीन अधिकारियों का पाया गया दोषी, सेवा से बर्खास्त
BrahMos missile: पाकिस्तान में 9 मार्च को हुए ब्रह्मोस मिसाइल के मिसफायरिंग के मामले में वायु सेना के तीन अधिकारियों को दोषी पाया गया है. इन तीनों को ही सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
BrahMos missile: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 9 मार्च को अचानक ब्रह्मोस मिसाइल गिरने के मामले रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना के तीन अधिकारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है. उच्च स्तरीय जांच में इस घटना के लिए इन अधिकारियों को जिम्मेदार पाया गया. घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओए) ने पाया कि तीन अधिकारियों द्वारा नियमों का सही से पालन नहीं करने के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई. इस घटना के बाद रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए खेद जताया था.
बता दें कि 9 मार्च, 2022 को एक ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) पाकिस्तान में गिर गई थी. इस मिसफायरिंग घटना के लिए मुख्य रूप से तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. केंद्र सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. अधिकारियों को आज 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं.
The officials who have been terminated from service include a Group Captain, a Wing Commander and a Squadron Leader. The officers deviated from the standard operating procedures which led to the accidental firing of the missile: Indian Air Force (IAF) officials https://t.co/RaFunyuSZF
— ANI (@ANI) August 23, 2022
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
किन्हें किया गया बर्खास्त
भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारियों की सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं. अधिकारी मानक संचालन प्रक्रियाओं से भटक गए है, जिसके कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई.
08:47 PM IST