‘बेल बॉटम’इन लंदन..! खिलाड़ी कुमार देंगे फैन्स को तोहफा, शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के ऑपरेशंस शुरू होते ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार लंदन में शूटिंग करने पहुंच जाएंगे.
अक्षय कुमार अपनी अगली फ़िल्म बेल बॉटम की शूटिंग लंदन में करने को तैयार हैं.
अक्षय कुमार अपनी अगली फ़िल्म बेल बॉटम की शूटिंग लंदन में करने को तैयार हैं.
फिर डायलॉग सुनाई देंगे. पर्दे पर फिल्में वापस लौटेंगी. नई फिल्मों की शूटिंग शुरू होने जा रही है. आउटडोर लोकेशंस हमेशा से ही बॉलीवुड की पसंद रही है. एक बार फिर आउटडोर में फिल्में शूट होंगी. अच्छी खबर यह है कि विदेशों में फिल्मों की शूटिंग जुलाई में ही शुरू हो जाएगी. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के ऑपरेशंस शुरू होते ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार लंदन में शूटिंग करने पहुंच जाएंगे.
लॉकडाउन के बाद जब अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स उड़ना शुरू होंगी तो अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म Bell Bottom की शूटिंग लंदन में शुरू करेंगे. दरअसल, मायानगरी में लगातार कोविड-19 के आंकड़े बढ़ रहे हैं- इसलिए बड़े फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस की चॉयस कोरोना वायरस मुक्त या कम आंकडों वाली लोकेशन होंगी. अक्षय कुमार अपनी अगली फ़िल्म बेल बॉटम की शूटिंग लंदन में करने को तैयार हैं. खबरों की माने तो इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होते ही अक्षय अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू करेंगे. टीम ने इस शूटिंग की तैयारी वर्चुअल मीटिंग के जरिए की है.
बता दें, वर्काहोलिक अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले फ़िल्म स्टार हैं, जिन्होंने लॉकडाउन में भी एक सोशल मैसेज शूट किया था कि कैसे अब कोरोना से बचते हुए काम पर लौटना है. लेकिन, मुबंई में बढ़ते आंकडों और नई गाइडलाइन्स से साथ बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग मुमकिन नहीं मान रहा है. गाइडलाइन में सोशल डिस्टेंसिंग, सेट पर डॉक्टर, नर्स और एम्बुलेंस का मौजूद होना. बच्चों और सीनियर एक्टर्स का सेट पर ना जाना और 33 फीसदी क्रू के साथ शूट करना निर्माता निर्देशकों के लिए मानना थोड़ा मुश्किल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शूटिंग लोकेशंस के लिए अब कोविड मुक्त या कम आकड़ों वाले देश ही बेहतर चॉयस होंगे. हॉलीवुड प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स भी अपनी फिल्मों के लिए कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहे हैं. कोविड मुक्त न्यूज़ीलैंड में क्वॉरनटीन नियमों का पालन करने के बाद Avtaar-3 और The lord of the Rings की शूटिंग और प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सिनेमाघर भी खोले जाएं
धीरे धीरे सिनेमाघर भी खोले जाएंगे लेकिन अभी इनपर पूरी तरह से पाबंदी है. फैंस काफी समय से इसको लेकर इंतजार कर रहे हैं. सिनेमाघर खुलते ही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सबसे पहले रिलीज की जाएगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म मार्च में ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन, लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई थी.
05:16 PM IST