बिल गेट्स ने भारत को बताया भविष्य का सबसे सस्ता 5G मार्केट, देश के डिजिटल नेटवर्क की भी तारीफ की
केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने बुधवार को अमेरिकी बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) से मुलाकात की. राजीव चंद्रशेखर और बिल गेट्स की ये मुलाकात इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के दफ्तर में हुई.
बिल गेट्स ने भारत को बताया भविष्य का सबसे सस्ता 5G मार्केट, देश के डिजिटल नेटवर्क की भी तारीफ की
बिल गेट्स ने भारत को बताया भविष्य का सबसे सस्ता 5G मार्केट, देश के डिजिटल नेटवर्क की भी तारीफ की
केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने बुधवार को अमेरिकी बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) से मुलाकात की. राजीव चंद्रशेखर और बिल गेट्स की ये मुलाकात इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के दफ्तर में हुई. दोनों के बीच इंडिया स्टैक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काफी दिलचस्प बातचीत हुई. बिल गेट्स ने केंद्रीय राज्य मंत्री और अपनी किताब भी दी, जिसमें अमेरिकी बिजनेसमैन ने लिखा, ''साथ में काम करने के लिए धन्यवाद राजीव''.
1980 के दशक से बिल गेट्स को जानते हैं राजीव चंद्रशेखर
बिल गेट्स, बिल और मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) के को-चेयरमैन हैं, जो कोरोना महामारी के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं. बताते चलें कि राजीव चंद्रशेखर, बिल गेट्स को उस समय से जानते हैं जब वे 1980 के दशक में Intel Inc. में काम करते थे.
राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात के अलावा, बिल गेट्स ने बुधवार को कहा कि भारत में ‘बेहतरीन’ डिजिटल नेटवर्क है और ‘बहुत अच्छी’ कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है. उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले समय में भारत सबसे सस्ता 5G मार्केट होगा. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत बुधवार को ‘जुझारू और समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण- डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का वादा’ विषय पर यहां आयोजित एक सत्र में बिल गेट्स ने ये बातें कहीं.
बिल गेट्स ने भारत को बताया भविष्य का सबसे सस्ता 5G मार्केट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने भारत के प्रतिस्पर्धी निजी बाजार, भरोसेमंद और कम लागत वाले संपर्क की तारीफ की और कहा कि ये सबसे सस्ता 5G मार्केट होगा होगा. उन्होंने कहा कि भारत में शानदार डिजिटल नेटवर्क है और स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है.
इस मौके पर केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साल 2023 को एक ऐतिहासिक साल करार दिया और कहा कि डिजिटल तकनीक अब मैच्योर हो गई है. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5G और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग मेनस्ट्रीम की टेक्नोलॉजी बनने के लिए तैयार हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए बेमिसाल ढांचा तैयार किया है, जो लोगों के जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित है.
07:16 PM IST