Chinese Loan App: चाइनीज लोन ऐप मामले में बड़ा खुलासा, सरकार ने फिनटेक कंपनियों के रेगुलेशन और किए सख्त
Chinese Loan App: चाइनीज ऐप लोन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चाइनीज कंपनियां डोरमेंट (Dormant) के जरिए लोन देने का कारोबार कर रही हैं. स्ट्राइक ऑफ NBFC के जरिए भी लोन का कारोबार चल रहा है.
Chinese Loan App: चाइनीज ऐप लोन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चाइनीज कंपनियां डोरमेंट (Dormant) के जरिए लोन देने का कारोबार कर रही हैं. स्ट्राइक ऑफ NBFC के जरिए भी लोन का कारोबार चल रहा है. जांच के दायरे में करीब 5-6 हजार एबीएफसी हैं. गृह मंत्रालय ने चाइनीज लोन ऐप को लेकर समीक्षा बैठक की. RBI, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट्स अफेयर्स (MCA) के साथ बैठक हुई. RBI को NBFCs की हर साल KYC का निर्देश दिया गया है. फिनटेक कंपनियों के रेगुलेशन को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
MCA ने जिन एनबीएफसी को स्ट्राइक ऑफ कर दिया गया है, लेकिन उसका बैंक अकाउंट अभी तक ऑपरेशनल है तो यह रेगुलेटरी पार्ट पर एक बड़ी चूक है. गृह मंत्रालय ने हर साल कंपनी की केवाईसी करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- 30 नवंबर याद रखें डेडलाइन, फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, चूके तो रुक जाएगी पेंशन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
🔴जी बिज़नेस के ऑपरेशन हफ्तावसूली का बड़ा असर
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 14, 2022
चाइनीज लोन ऐप मामले में क्या हुआ बड़ा खुलासा?
सरकार ने फिनटेक कंपनियों के रेगुलेशन और किए सख्त?
NBFCs के लिए RBI के क्या हैं नए निर्देश?
देखिए ये #Exclusive खबर...@RBI #OperationHaftaVasooli @talktotarun @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/kA7lsRq59C
जी बिज़नेस के ऑपरेशन हफ्तावसूली का बड़ा असर
ज़ी बिजनेस के ऑपरेशन हफ्तावसूली का बड़ा असर अब देखने को मिल रहा है. अब पता लगने लगा है कि किस तरीके से चाइनीज लोन ऐप (Chinese loan app) देश के अंदर कामकाज कर रहे हैं. बता दें कि कुछ पैसे के लिए भारतीय कंपनियां अपनी ओनरशिप चाइनीज कंपनियों को दे रही हैं और चाइनीज लोन ऐप उससे काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Childern's Day: बच्चों के लिए LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST