ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर रहिए होशियार, धोखाधड़ी के आए अब नए तौर-तरीके, सोच भी नहीं सकते आप
Online fraud news: मुंबई (Mumbai)में हाल में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ जो ठगने में जामताड़ा मॉडल अपनाते हैं. ठगों ने फ्रॉड करने के कई नए तरीके ईजाद कर लिए हैं, जिनके बारे में आम लोग सोच भी नहीं सकते.
Online fraud news: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आए दिन हम देखते हैं कि अखबार और टीवी में खबरें देखने को मिलती है जिनमें पता चलता है कि इस व्यक्ति का अकाउंट किसी ने ऑनलाइन खाली कर दिया/साफ कर दिया. इनमें कई सीनियर सीटीजन, सर्विस मेन, बिजनेसमैन या अशिक्षित लोग होते है जिन्हें इस बात का कोई ज्ञान नहीं होता, कि उनके साथ इस तरह की कोई धोखाधड़ी भी हो सकती है. ठगों ने फ्रॉड (Online fraud) करने के कई नए तरीके ईजाद कर लिए हैं, जिनके बारे में आम लोग सोच भी नहीं सकते. मुंबई (Mumbai)में हाल में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ जो ठगने में जामताड़ा मॉडल अपनाते हैं. आइए जानते हैं क्या है ताजा मामला.
मुंबई में सामने आया ये मामला
ताजा मामला मुंबई के माटुंगा पुलिस स्टेशन का है, जहां पुलिस ने 25 दिसंबर को एक रिटायर्ड बिजनेसमैन की शिकायत दर्ज की. रिटायर्ड बिजनेसमैन ने बताया कि उन्हें रात को करीब 10 बजे उनके फोन पर मेसेज आया कि DEAR HDFC USER YOUR HDFC ACCOUNT HAS BLOCKED DUE TO NON SUBMISSION OF YOUR KYC CLICK THE BELOW LINK TO UPDATE YOUR PAN, इसके बाद उन्होंने घबराकर अकाउंट ब्लॉक होने के डर से आनन-फानन में OTP इन लुटेरे को भेज दिया. जिसके तुरंत बाद उनके अकाउंट से 1 लाख 10 हजार रुपये कट गए.
कैसे ठगते हैं ये ठग
इस नए मोडस ऑपरेंडी के तहत शिकारी अपने शिकार को जाल में फसाने के लिए
-सबसे पहले मैसेज भेजता है
-मैसेज के साथ एक लिंक भेजता है
-लिंक पर KYC अपडेट करने को कहा जाता है
-अकाउंट ब्लॉक होने के डर से आनन-फानन में OTP ठगों (Online fraud) को मिल जाता है
-जिसके परिणाम स्वरूप अकाउंट खाली हो जाता है
मुख्य आरोपी झारखंड से ऑपरेट कर रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माटुंगा पुलिस स्टेशन (Mumbai police) के पुलिस निरीक्षक सुभाष शिनगोर ने बताया कि माटुंगा पुलिस (Matunga police station) के साइबर सेल ने एक टीम बनाई, जिसके आधार पर दिल्ली में एक टीम भेजी गई है. शोरूम के सीसीटीवी के आधार पर पहले मोबाइल लेने आए आरोपी को पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी मदद से दूसरे को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी झारखंड से ऑपरेट (Online fraud) कर रहा है. ऐसे में उनकी निशानदेही पर एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
कम उम्र के हैं ये ठग
तीनों आरोपी सैफ अली 24, कलाम अंसारी 22 और अरुण मंडल 24 को पुलिस माटुंगा लेकर आई और कोर्ट में पेश कर 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि झारखंड से पकड़ा गया आरोपी अरुण पर पहले से ही हैदराबाद में ठगी के 10 केस दर्ज हैं. दूसरे आरोपी कलाम पर माटुंगा पुलिस स्टेशन में ही एक केस और दर्ज है. बावजूद इसके ठगी (Online fraud) करने वालों पर कोई लगाम नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:52 PM IST