चुभती-जलती गर्मी की वजह से इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, 22 अप्रैल तक पड़ी छुट्टियां
Bengal heatwave: गर्मा के कहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान किया है. बंगाल के स्कूल-कॉलेजों में एक हफ्ते की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
Bengal heatwave: कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में गर्मी से लोगों की बुरी हालत है. गर्म हवा और सूरज की तपिश से पूरा पश्चिम बंगाल झुलस रहा है. रविवार को कोलकाता में मैक्सीमम टेंपरेचर 39.8 डिग्री रहा,जो सामान्य टेंपरेचर से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. गर्मा के कहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान किया है. बंगाल के स्कूल-कॉलेजों में एक हफ्ते की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. IMD के अनुसार, सोमवार को कोलकाता में मैक्सीमम टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास रहेगा. कोलकाता में सोमवार को मैक्सीमम टेंपरेचर 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा, दो सामान्य टेंपरेचर से 3 डिग्री ज्यादा है.
इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की भीषण गर्मी की वजह से अब अगले हफ्ते सोमवार से शनिवार तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. बता दें बंगाल में पिछले कई दिनों से हीटवेव चल रही है. वहीं कई जिलों में 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में वहां से टेंपरेचर में उछाल देखा जा सकता है.
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, बारिश में शहर में कोई संभावना नहीं है. राज्य के कई जिले लू की चपेट में आ चुके हैं, जहां लोग इससे काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं.
कई जिलों में चल रही है लू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दक्षिण बंगाल के लोग भीषण गर्मी से काफी ज्यादा परेशान हैं. इसका असर उत्तर बंगाल पर भी पड़ रहा है. क्योंकि राज्य में तेज हवाएं नहीं आई हैं, इसलिए गर्म हवाएं चल रही हैं. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 5 दिनों तक लू की स्थिती बनी रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि किबांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम मिदनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में टेंपरेचर में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इस वजह से वहां से लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है.
महाराष्ट्र में मौसम का हाल
महाराष्ट्र में नवी मुंबई में हीटवेव की वजह से 16 अप्रैल को 11 लोगों की जान चली गई. वहां पर रविवार के दिन पारा 38 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कम से कम 10 जिलों में पारा 40 डिग्री के ऊपर रह रहा है.
इन राज्यों में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसारा 19 अप्रैल तक यहां के तटीय इलाकों में हीटवेव जारी रहेगी. यहां भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. वहीं राजस्थान में भी गर्मी से बुरा हाल है. राजस्थान में आने वाले एक से दो दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. यहां सोमवार से बारिश की संभावना बन रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST