ओबामा की किताब में दावा, सोनिया गांधी ने इस वजह से मनमोहन सिंह को बनाया PM
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब ('A Promised Land') की आजकल भारत में खूब चर्चा हो रही है. किताब में ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने PM क्यों बनाया इसके बारे में चर्चा की गई है.
बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया दावा, इस वजह से सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को बनाया पीएम (फोटो - प्रतिकात्मक )
बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया दावा, इस वजह से सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को बनाया पीएम (फोटो - प्रतिकात्मक )
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब ('A Promised Land') की आजकल भारत में खूब चर्चा हो रही है. पिछले हफ्ते उनकी किताब में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर की गई टिप्पणी सामने आई. अब राजनीति और विदेश नीति के जानकार उसकी व्याख्या और समीक्षा कर रहे हैं. किताब में ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने PM क्यों बनाया इसके बारे में चर्चा की गई है. उनके इस दावे से भारत में उनकी इस किताब को फिर से चर्चा में ला दिया है. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A Promised Land) की समीक्षा की है. इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर अपने अनुभव साझा किए हैं.
ओबामा का दावा इस वजह से PM बने मनमोहन सिंह (Why Sonia Picked Manmohan as PM)
ओबामा ने अपनी किताब में राहुल की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है. किताब के एक पेज में ओबामा लिखते हैं कि भारत की राजनीति अब भी जाति, धर्म और परिवारवाद के इर्द-गिर्द घूम रही है. हालांकि इस संदर्भ में ये कहा जा सकता है कि डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का पीएम के रूप में चुनाव इनसे इतर देश की प्रगति की दिशा में हुआ एक प्रयास था. लेकिन इसके साथ ये भी सच है कि वह अपनी लोकप्रियता की वजह से प्रधानमंत्री नहीं बने बल्कि उनको सानिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम बनाया. इस बारे में एक से अधिक राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह का चुनाव काफी सोच समझ कर किया था. क्योंकि मनमोहन सिंह एक ऐसे बुजुर्ग सिख नेता थे जिनका कोई राष्ट्रीय राजनीतिक आधार नहीं था. ऐसे नेता से उन्हें अपने 40 वर्षीय बेटे राहुल के लिए कोई सियासी खतरा नहीं दिखा, क्योंकि तब वो उन्हें बड़ी भूमिका के लिए तैयार कर रहीं थीं.
राहुल गांधी के लिए कही थी ये बात (Obama On Rahul Gandhi)
राहुल गांधी के बारे में ओबामा ने अपनी किताब में लिखा है कि ‘उनमें एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उनमें विषय में महारत हासिल करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है.’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आज बाजार में आएगी किताब (A Promised Land)
ओबामा का 768 पन्नों का यह संस्मरण आज 17 नवंबर को बाजार में आने वाला है. अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी.
10:18 AM IST