Atal Pension Yojana: करना चाहते हैं अगर रिटायरमेंट के बाद की लाइफ सिक्योर, तो निवेश करें इस योजना में
अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू हुई थी. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होती है. इसमें आपको कम से कम 1,000 रुपए, 2,000 रुपए, 3,000 रुपए, 4,000 रुपए और मैक्सिमम 5,000 रुपए की मासिक पेंशन मिल सकती है.
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme ) अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) कम समय में काफी लोकप्रिय हो गयी है. और हो भी क्यों ना, सबको अपने रिटायरमेंट के बाद की ज़िन्दगी की चिंता होती है.सब अपना बुढ़ापा सिक्योर करना चाहते हैं. इस योजना में पैसे जमा करने पर 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने पेंशन मिलती है. इस योजना में निवेश के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद के खर्चों की चिंता नहीं रहेगी. अगर आप भी करना चाहते हैं इस योजना में निवेश तो जानिए इस योजना के बारे में सारी डिटेल्स.
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू हुई थी. शुरुआत में यह योजना असंगठित क्षेत्रों (Unorganised Sector) में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी. उसके बाद इस योजना को 18 से 40 वर्ष के हर भारतीय नागरिक के लिए खोल दिया गया. लेकिन अक्टूबर, 2022 के बाद से इस योजना में अब इनकम टैक्स पेयर (Income Tax Payer) एनरोल नहीं कर सकते हैं. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होती है. इसमें आपको कम से कम 1,000 रुपए, 2,000 रुपए, 3,000 रुपए, 4,000 रुपए और मैक्सिमम 5,000 रुपए की मासिक पेंशन मिल सकती है. इस योजना में आपका निवेश बिलकुल सुरक्षित है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट,आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
अटल पेंशन योजना के फायदे
इस शानदार योजना में आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ज़्यादा फायदा मिलेगा.
- कोई व्यक्ति अगर 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपए महीने पेंशन के रूप में पाना चाहता है, तो उससे सिर्फ 210 रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे.
- इसमें अगर आप 4000 रुपए मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो हर महीने 168 रुपए जमा करने होंगे.
- वहीं, आप 3000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 126 रुपए मासिक निवेश कर सकते हैं.
- ऐसे ही आप 2000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 84 रुपए और 1000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 42 रुपए निवेश कर सकते हैं.
इस योजना में मिलेगा टैक्स बेनिफिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस योजना की कई खासियतों में से एक है की इसमें निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C (Income Tax Act 80C) के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट मिलता हैं. इसमें से टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है. इसके अलावा कुछ मामलों में 50,000 रूपए तक का एक्स्ट्रा टैक्स बेनिफिट मिलता है. साथ ही इस योजना में 2 लाख रुपए तक का डिडक्शन मिलता है.
अटल पेंशन योजना के प्रोविज़न
अगर इस योजना के तहत किसी निवेशक की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो फिर उसके पति/पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं और 60 साल की उम्र के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं. इसके अलावा एक ऑप्शन ये भी है की निवेशक की मृत्यु के बाद, उनके पति या पत्नी इकट्ठा रकम का दावा कर सकते हैं. अगर निवेशक के पति या पत्नी की भी मौत हो जाये तो एक इक्कठा रकम उनके नॉमिनी को मिल जाती है.
02:03 PM IST