Delhi Jal Board के कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 700 कर्मियों की नौकरी हुई पक्की
Delhi Jal Board: दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड के 700 संविदा कर्मचारियों को रेगुलर कर दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले का असर पूरे देश में होगा.
Delhi Jal Board: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को DJB में काम कर रहे 700 संविदा कर्मचारियों (contractual employees) को रेगुलर कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले का असर पूरे देश में होगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक कार्यक्रम में DJB के संविदा कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए प्रमाण पत्र बांट रहे थे.
Delhi CM Arvind Kejriwal to handover certificates of permanent services to 700 contractual workers of the Delhi Jal Board shortly.
— ANI (@ANI) February 9, 2022
He says, "I've been told that for the very first time in Delhi Govt, such a large number of contractual workers are being made permanent, together." pic.twitter.com/pp0YJbYxMQ
हमने मिथक तोड़ा
TRENDING NOW
केजरीवाल ने कहा कि एक मिथक है कि 'कच्चा' कर्मचारियों को 'पक्का' नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे वे आलसी हो जाएंगे और ज्यादा काम नहीं करेंगे. लेकिन जब हमने 2015 में पहली बार सरकार बनाने के बाद शिक्षा में क्रांति लाई, या जब हमने स्वास्थ्य विभाग में सुधार किया, ये सब सरकारी शिक्षकों, नर्सों और डॉक्टरों ने ही किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तो हमारे इस कदम ने उस मिथक को भी तोड़ दिया है और वे अब जितना पहले काम कर रह थे, उससे दोगुना काम करेंगे, क्योंकि वे अब एक सुरक्षा की भावना को महसूस करेंगे.
दूसरे राज्यों में भी होगा असर
उन्होंने कहा कि Delhi Jal Board में लिए हमारे इस फैसले की गूंज देश के दूसरे हिस्सों में भी सुनाई देगी और दूसरे राज्यों के लोग भी पूछेंगे कि अगर दिल्ली में हो सकता है तो दूसरे राज्यों में क्यों नहीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार अन्य विभागों के संविदा कर्मचारियों को नियमित करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार पर बहुत अधिक प्रशासनिक निर्भरता के कारण उसके पास अधिक शक्ति नहीं है.
उन्होंने कहा कि DJB एक स्वायत्त संस्था (autonomous institution) है, इसलिए ऐसा किया जा सकता है.
02:01 PM IST