Ajit Pawar को मंजूर नहीं था राहुल गांधी का नेतृत्व , चाचा शरद पवार के इस एकतरफा फैसले से थे नाराज
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन सुपरसंडे साबित हुआ. एनसीपी के नेता अजीत पवार ने पार्टी के साथ बगावत कर दी है. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. जानिए किन कारणों से अजीत पवार ने उठाया ये कदम.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा भूचाल आ गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने बड़ी बगावत कर दी है. अजीत पवार एनडीए सरकार में शामिल हो गए हैं. अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है. इसके अलावा छगन भुजबल समेत नौ विधायकों ने भी शपथ ली है. अजीत पवार पिछले कई वक्त से पार्टी से नाराज थे. ताजा खबरों के मुताबिक राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने के शरद पवार के एतरफा फैसले से अजीत पवार नाराज थे.
Maharashtra Political Crisis: शरद पावर के एकतरफा फैसले से थे नाराज
न्यूज ऐजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक एनसीपी नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के "एकतरफा" फैसले से "नाराज" थे. अजीत पवार को राहुल गांधी का नेतृत्व बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. अजीत पवार का कद पार्टी में लगातार घट रहा था. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को एनसीपी प्रमुख बनाने से अजीत पवार नाराज थे.
Some MLAs accompanying NCP leader Ajit Pawar to Raj Bhawan were “upset” with Sharad Pawar’s “unilateral” decision to share stage and ally with Rahul Gandhi at the opposition unity meet in Patna: Sources pic.twitter.com/YGc7eKd95V
— ANI (@ANI) July 2, 2023
Maharashtra Political Crisis: अजीत पवार के साथ हैं इतने विधायक
ANI के सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ एनसीपी के 40 विधायक और छह एमएलसी का समर्थन है. अजीत पवार के अलावा छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, प्रवीण मुंडे, धनंजय पंडितराव मंडे, धर्मरावबाबा भगवंतराव आत्राम, अदिती वरदा सुनील तटकरे, संजय बाबुराव बनसोडे, अनिल भाईदास पाटील को राज्यपाल रमेश बैस ने शपथ दिलाई है. डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने अपना ट्विटर बायो भी चेंज कर दिया है.
Maharashtra Political Crisis: सीएम एकनाथ शिंदे ने कही थी ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजीत पवार द्वारा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम एकनाथ शिंद ने कहा, 'अब हमारे पास एक सीएम और दो डिप्टी सीएम हैं. आज डबल इंजन सरकार ट्रिपल इंजन सरकार बन गई है. महाराष्ट्र के विकास के लिए मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं. अजीत पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत बनाने में मदद करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'कैबिनेट में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करने का अभी काफी समय है. हमें महाराष्ट्र के विकास पर एकजुट होकर काम करना होगा. उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में चार से पांच सीट मिली थी. इस बार उन्हें वह भी नहीं मिलेगी.'
04:06 PM IST